Advertisement

'डिफेक्ट' के चलते मारुति ने वापस मंगाई 70,000 डीजल कारें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने लगभग 70 हजार डीजल कारों को एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस बुलाने का फैसला किया है. ये कारें हैं स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर और रिट्ज.

स्विफ्ट डिजायर स्विफ्ट डिजायर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने लगभग 70 हजार डीजल कारों को एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस बुलाने का फैसला किया है. ये कारें हैं स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर और रिट्ज.

बताया जाता है कि इन कारों का उत्पादन 8 मार्च, 2010 से 11 अगस्त 2013 के बीच हुआ है. इन कारों में वायरिंग हार्नेस फिटमेंट की समस्या है. कंपनी इस गड़बडी़ को बिना कोई एक्‍स्‍ट्रा चार्ज लिए दूर करेगी. कंपनी के कार डीलर ग्राहकों से खुद संपर्क करेंगे. कंपनी के डीलरों के वर्कशॉप में इनकी फ्री रिपेयरिंग होगी.

Advertisement

इन कारों में सबसे ज्यादा यानी 55,938 कारें स्विफ्ट डीजायर, 12,486 स्विफ्ट और 1,131 रिट्ज हैं. इनके अलावा कोई और कार इस खराबी का शिकार नहीं है. जिन कारों को एक्सपोर्ट किया गया है, उनमें भी यह खराबी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement