Advertisement

Dzire का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 5.56 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपनी पॉपुलर कार डिजायर का एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है. जानें इस वेरिएंट में क्या है खास.

मारुति सुजुकी डिजायर मारुति सुजुकी डिजायर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

मारुति सुजुकी ने भारत में Dzire का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. मारुति सुजुकी डिजायर स्पेशल एडिशन LXi और LDi ट्रिम पर बेस्ड है. ये पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर उपलब्ध होगी.

पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत एक लाख रुपये ज्यादा है. इस लिहाज से नया वेरिएंट स्टैंडर्ड LXi और LDi वेरिएंट की तुलना में 30,000 रुपये तक ज्यादा महंगा है.

Advertisement

2018 मारुति सुजुकी स्पेश एडिशन Dzire में  पावर विंडोज, व्हील कवर्स और रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं. इस स्पेशल एडिशन कॉम्पैक्ट सिडान में ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग भी दिया गया है.

दूसरे स्टैंडर्ड इक्विपमेंट्स की बात करें तो इस कार में ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ब्रेक असिस्ट भी मौजूद है. इन कुछ अतिरिक्त फीचर्स के अलावा मारुति सुजुकी डिजायर स्पेशल एडिशन पहले जैसी ही रहेगी. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन मौजूद है.

इसका 1.2 लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 82bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.3 लीटर डीजल इंजन 74bhp का पावर और 190Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. स्टैंडर्ड तौर पर दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement