Advertisement

Swift का ये स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कार हुई अपडेट

मारुति सुजुकी ने त्योहारों से पहले स्विफ्ट हैचबैक के नए स्पेशल एडिशन वेरिएंट को पेश किया है. जानें कीमत और खूबियां.

Maruti Suzuki Swift Maruti Suzuki Swift
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

मारुति सुजुकी ने भारत में अपने 2018 Swift हैचबैक का एक नया स्पेशल एडिशन मॉडल पेश किया है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पेशल एडिशन की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

इसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और नई कार के लिए देश में ये पहला स्पेशल एडिशन वर्जन लॉन्च किया गया है. कंपनी का ध्यान जाहिर तौर पर आगामी त्योहारों पर है. स्पेशल एडिशन स्विफ्ट में कई स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं और ये केवल एंट्री लेवल LXi और LDi वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी.

Advertisement

नए अपडेट्स एक्सटीरियर और एंटीरियर दोनों ही तरफ दिए गए हैं. एक्सटीरियर की बात करें तो Maruti Suzuki Swift special edition को बॉडी-कलर्ड ORVMs के साथ पेश किया गया है और डोर हैंडल और व्हील कवर्स को ब्लैक फिनिशिंग दी गई है.

कार में दिए गए इक्विपमेंट्स की बात करें तो इसमें सिंगल DIN म्यूजिक सिस्टम, डुअल फ्रंट स्पीकर्स, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए पावर विंडो, ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग और रिवर्स पार्किंग सेंसर मौजूद है.

स्विफ्ट हैचबैक फिलहाल छह वेरिएंट- LXi, LDi, VXi, VDi, ZXi और ZDi 14 ट्रिम्स में उपलब्ध है. कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन शामिल है.

पेट्रोल इंजन 83bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल यूनिट 74bhp का पावर और 190Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही यूनिट्स 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आते हैं. हालांकि एंट्री लेवल वेरिएंट्स (LXi और LDi) में AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement