Advertisement

13 जनवरी को लॉन्च होगी मारुति इग्निस, जानें इसकी खासियत

आने वाली है मारुति की नई कार इग्निस, जाने क्या हैं इसकी खूबियां...

New Maruti Ignis New Maruti Ignis
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी नई कार इग्निस 13 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है. 11,000 रुपये देकर इस कार की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. कंपनी की वेबसाइट नेक्सा ने बताया है कि कार चार वेरिएंट में आएगी.

जानें कार की प्रमुख बातें:
-ये कार AMT(ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ) से लैस है. इससे गियर बदलने की झंझट से आजादी मिल जाएगी.

- मारुति सुजुकी इग्निस को iM-4 कॉन्सेप्ट की तर्ज पर बनाया गया है.

Advertisement

- इस कार को एसयूवी-क्रॉसओवर स्टाइलिंग दी गई है.

- कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन में आएगी.

- कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ABS जैसे फीचर होंगे.

- इसका व्हीलबेस 2,435mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है.

- कार को डुअल टोन रूफ दिया गया है. नीले रंग के साथ ब्लैक और व्हाइट. वहीं लाल रंग के साथ ब्लैक रुफ मिलेगा.

- कार में रेनो क्विड की तरह कई SUV एलिमेंट भी है.

- इस कार में ईंधन की खपत कम होगी. साथ ही कार को क्रैश टेस्ट में भी बेहतर परफार्मेंस देते देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement