Advertisement

गाजियाबाद में छात्रा को अगवा करने की कोशिश नाकाम

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां दिनदहाड़े एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की जाती है. छात्रा की सूझबूझ की वजह से वह बदमाशों के चंगुल से बच गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

लड़की को अगवा करने की कोशिश लड़की को अगवा करने की कोशिश
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां दिनदहाड़े एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की जाती है. छात्रा की सूझबूझ की वजह से वह बदमाशों के चंगुल से बच गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

ये था पूरा मामला
गाजियाबाद के शास्त्री नगर निवासी 7वीं में पढ़ने वाली छात्रा अपने घर से पैदल स्कूल जा रही थी. उसी वक्त वैन सवार कुछ बदमाशों ने लड़की को अपने पास बुलाया और उसे बातों में बहला-फुसलाकर वैन में जबरन खींचने लगे. छात्रा ने शोर मचाया और किसी तरह बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर वहां से भाग निकली. छात्रा के मुताबिक, वैन में 4 से 5 नकाबपोश सवार थे.

Advertisement

परिजनों को किया फोन
पीड़िता ने वहां से निकलने के बाद कुछ दूरी पर मौजूद लोगों को घटना के बारे में बताया. उन लोगों ने पीड़िता के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में अपहरणकर्ताओं का सुराग मिला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि जिस तरह से सरेआम एक छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया, इससे साफ जाहिर है कि यूपी में अब बदमाशों को पुलिस का भी डर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement