Advertisement

ठंडे पड़े 'बेफिक्र' मसरत आलम के तेवर, अब कहा- नहीं लहराया पाकिस्तान का झंडा

पाकिस्तान का झंडा लहराने और पड़ोसी मुल्क के समर्थन में नारे लगाने को लेकर विवाद बढ़ते ही अलगाववादी नेता मसरत आलम के तेवर ठंडे पड़ गए हैं. बुधवार को 'बेफिक्र' अंदाज रखने वाले मसरत ने अब मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया है और वह आगे कानून का पालन करेंगे.

रैली के दौरान अलगाववादी नेता मसरत आलम रैली के दौरान अलगाववादी नेता मसरत आलम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

पाकिस्तान का झंडा लहराने और पड़ोसी मुल्क के समर्थन में नारे लगाने को लेकर विवाद बढ़ते ही अलगाववादी नेता मसरत आलम के तेवर ठंडे पड़ गए हैं. बुधवार को 'बेफिक्र' अंदाज रखने वाले मसरत ने अब मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया है और वह आगे कानून का पालन करेंगे.

गौरतलब है कि बुधवार को श्रीनगर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की रैली में मसरत आलम भी शामिल हुआ. रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए और पड़ोसी मुल्क का झंडा भी लहराया गया. इतना ही नहीं, भीड़ ने वहां तैनात पुलिस बल की गाड़ियों पर पत्थर भी फेंके. विवाद बढ़ने पर देर शाम मसरत आलम, गिलानी समेत कई नेताओं के खिलाफ बड़गाम थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई.

Advertisement

मसरत की सफाई
मामले में गुरुवार को मसरत आलम ने सफाई दी है. आलम ने कहा, 'मैंने झंडा नहीं लहराया . वहां मौजूद कुछ लड़कों ने झंडा लहराया. ऐसा कहना गलत है कि मैंने ऐसा किया.' मसरत ने आगे कहा, 'रैली से घाटी की शांति पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. अगर सरकार मुझे गिरफ्तार करती है तो मैं कानून और उसकी प्रक्रिया का पालन करूंगा.' अलगाववादी नेता ने कहा कि वह गिलानी के 'त्राल चलो' का समर्थन करेंगे. मसरत ने कहा, 'अगर मैं खुद नहीं भी शामिल हो पाया तो हमारी पार्टी इसमें शरीक होगी.'

दिलचस्प यह है कि मसरत ने बुधवार शाम एफआईआर दर्ज होने के बाद बयान दिया था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मसरत ने कहा था, 'मेरे ऊपर कई मामले दर्ज हैं. एक और सही. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

Advertisement

केंद्र की नाराजगी
मुफ्ती सरकार ने मसरत के खिलाफ कार्रवाई की बात की है, लेकिन केंद्र सरकार ने मामले में अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. मुफ्ती सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर भी जारी है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने मामले में प्रदेश सरकार से बात की है और कानूनन जो भी उचित होगा, उस लिहाज से कार्रवाई की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement