Advertisement

काबुल एयरपोर्ट के पास बम ब्लास्ट, चार की मौत

काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की गेट के पास सोमवार दोपहर एक भारी बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है.

काबुल एयरपोर्ट के पहले चेक पोस्ट पर आत्मघाती हमला हुआ काबुल एयरपोर्ट के पहले चेक पोस्ट पर आत्मघाती हमला हुआ
aajtak.in
  • काबुल,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की गेट के पास सोमवार दोपहर एक भारी बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है.

पुलिस अधिकारी सैयद गुल आगा रोहानी ने कहा, 'यह विस्फोट काबुल हवाईअड्डे के पहले चोक पोस्ट पर हुआ.' विस्फोट वाली जगह से धुंए का गुबार उठते देखा गया. घटनास्थल पर लोगों के मांस के टुकड़े भी पाए गए. एयरपोर्ट में एंट्री से पहले यात्रियों को अपनी पहली जांच इसी नाके पर करवानी होती है.

Advertisement

तीन दिन पहले तीन जगह हुए ब्लास्ट
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी में घातक बम हमले हुए थे. अधिकारियों ने कहा कि तीन दिन पहले एक सैन्य परिसर के पास, एक पुलिस अकादमी पर और अमेरिकी विशेष बलों के एक शिविर पर ब्लास्ट हुए थे. इन विस्फोटों में कम से कम 51 लोग मारे गए थे.

मुल्ला उमर की मौत के बाद हमला
मुल्ला अख्तर मंसूर को पिछले सप्ताह तालिबान का नया प्रमुख बनाए जाने के बाद ये पहले बड़े हमले थे. तालिबान ने मुल्ला उमर की मौत की पुष्टि के बाद ये हमले किए.

हिंसा की यह लहर अफगानिस्तान की लड़खड़ाती शांति प्रक्रिया के बीच कमजोर सुरक्षा स्थिति को रेखांकित करती है.

एजेंसी से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement