Advertisement

दक्षिणी दिल्ली: रबर गोदाम में लगी आग, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर

मौके पर मौजूद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम लगभग पांच बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 30 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई थी. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

दक्षिणी दिल्ली के रबर गोदाम में आग दक्षिणी दिल्ली के रबर गोदाम में आग
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

दक्षिणी दिल्ली में मंगलवार शाम अचानक एक रबर के गोदाम में आग लग गई. आग को बुझाने के लिए करीब 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में शाम को एक ट्रक में आग लगी. आग इतनी ज्यादा थी कि रबर गोदाम भी इसकी चपेट में आ गया.

Advertisement

मौके पर मौजूद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम लगभग पांच बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 30 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई थी. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

आपको बता दें कि जिस जगह ये आग लगी थी, वह काफी रिहायशी इलाका है. फैक्ट्री के गोदाम के पास ही एक स्कूल भी मौजूद है. आग इतनी ज्यादा लगी थी कि उसका धुआं साकेत, ग्रेटर कैलाश और नेहरु प्लेस तक दिखाई दे रहा था. जो कि वहां से करीब 5 किमी. दूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement