बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने बुधवार को उम्मीदवारों
का ऐलान किया. बताया गया कि प्रत्याशियों को लेकर कोई खींचतान नहीं है,
वहीं इस घोषणा के कुछ ही देर पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना में पार्टी
दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा खड़ा किया.
विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की और पैसों के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया.
जेडीयू दफ्तर पर माहौल अभी गर्म ही था कि
बीजेपी दफ्तर के बाहर भी टिकट बंटवारे से नाखुश कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां भी बीजेपी और शीर्ष नेतृत्व के विरोध में नारेबाजी की गई.
दोनों ही पार्टी दफ्तरों के बाहर ऐसे नेताओं की भीड़ थी, जो टिकट नहीं मिलने से नाराज थे. नाखुश नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी ने जमीन से जुड़े लोगों को तरजीह नहीं दी और कहीं न कहीं टिकट बंटवारे में घालमेल हुआ है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का बुधवार को आखिरी दिन है.