Advertisement

तेलंगाना: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में शनिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. ये सभी एक ही परिवार के थे. हादसे में मरने वालों में 5 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को निजामाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में 3 घायल हादसे में 3 घायल
अंजलि कर्मकार
  • तेलंगाना,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में शनिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. ये सभी एक ही परिवार के थे. हादसे में मरने वालों में 5 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को निजामाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा
आदिलाबाद के एसपी तरुण जोशी ने बताया कि हादसा जिले के भाइन्सा बाहरी क्षेत्र में शनिवार करीब आधी रात को हुआ. बजरी से भरा एक तेज रफ्तार टिपर 18 लोगों को ले जा रहे एक ऑटो से टकरा गया. हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement

हादसे के दौरान मंदिर जा रहे थे सभी लोग
एसपी ने बताया कि हादसे के दौरान ऑटो में सवार सभी लोग मंदिर जा रहे थे. भाइन्सा ग्रामीण पुलिस थाने के इंस्पेक्टर विनोद रेड्डी ने बताया कि हादसे के शइकार हुए लोग महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के भोकार मंडल के रहने वाले थे और निजामाबाद में ईंट-भट्टे पर काम करते थे. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement