Advertisement

यूपीः खेत में सो रहे किशोर की तेजधार हथियार से हत्या, दादी घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक किशोर की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी जबकि उसकी दादी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • मथुरा,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक किशोर की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी जबकि उसकी दादी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 केला देवी के परिवार का बड़ा खेत है. सोमवार की रात केला देवी अपने 15 वर्षीय पोते सचिन के साथ खेत पर बनी एक झोपड़ी में सोई थी.

Advertisement

मंगलवार की तड़के अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. नींद दोनों संभल भी नहीं पाए. इस दौरान सचिन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.

जबकि इस हमले में केला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल केला देवी को आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि सचिन के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को इस हत्या के पीछे रंजिश होने का भी शक है. हालांकि अभी पुलिस इस बारे में कुछ भी नहीं बता रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement