Advertisement

नया 'मौका मौका' ऐड, इस बार पाक समर्थक ने पहनी टीम इंडिया की जर्सी

धोनी की टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर अपना चौथा लीग मैच भी जीत लिया है. इसी के साथ ही बहुचर्चित 'मौका मौका' विज्ञापन की नया एपिसोड भी रिलीज कर दिया गया है. आयरलैंड के खिलाफ 10 मार्च को होने वाले मैच के मद्देनजर यह ऐड बनाया गया है.

Mauka Mauka Mauka Mauka
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

धोनी की टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप 2015 में अपना चौथा लीग मैच भी जीत लिया है. इसी के साथ ही बहुचर्चित 'मौका मौका' विज्ञापन की नया एपिसोड भी रिलीज कर दिया गया है. आयरलैंड के खिलाफ 10 मार्च को होने वाले मैच के मद्देनजर यह ऐड बनाया गया है.

ऐड की शुरुआत थोड़ी चौंकाने वाली है क्योंकि वह पाकिस्तानी समर्थक जो पटाखे फोड़ने के एक मौके की तलाश में है, टीम इंडिया की जर्सी में नजर आता है. आखिर क्या बात है जो पाकिस्तान का समर्थक भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहा है? इसका राज खोलते हैं कमेंटेंटर आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले.

Advertisement

देखिए पूरा ऐड...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement