Advertisement

बुआ और बबुआ के साथ है यूपी उपचुनाव का गणित

बुआ और बबुआ साथ आए, गोरखपुर और फूलपुर में चुनावी गणित उनके साथ, पर पेंच कई, क्या दोनों दुश्मन दल 2019 तक साथ रह पाएंगे?

अखिलेश यादव और मायावती अखिलेश यादव और मायावती
मंजीत ठाकुर
  • ,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

किसी ने कहा है कि सियासत गुंजाइश से शुरू होती है और वहीं खत्म भी. उत्तर प्रदेश में एक दूसरे की जानी दुश्मन रही समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अगुआ एक-दूसरे को फूटी आंखों नहीं भाते थे. लेकिन जब दुश्मन साझा हो, और कद्दावर भी, साथ ही लड़ाई अस्तित्व बचाने की हो, तब तो साथ आना मजूबरी बन जाता है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और बसपा के बीच हुए गठजोड़ से होली के बाद भी सियासी अखाड़े में तमाम रंगों के गुलाल उड़ रहे हैं. 

सपा के साथ तो और भी कई दल आ गए हैं. राष्ट्रीय लोकदल, निषाद पार्टी और पीस पार्टी ने सपा को समर्थन दे दिया है. लेकिन इस गठजोड़ के बीच कांग्रेस ने खुद को बड़ी लड़ाई के लिए तैयार करते हुए हाशिए पर खिसका लिया है. कांग्रेस को लगता है कि इन दोनों सीटों पर खुद उसके उम्मीदवार इतने मजबूत हैं जो अकेले दम पर पार्टी को जीत दिलवा देंगे. वैसे, 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को गोरखपुर में  4 फीसदी और फूलपुर में 6 फीसदी वोट मिले थे. 

लेकिन सपा-बसपा के वोटों को जोड़ कुछ कहानी कहता है. जाहिर है, योगी आदित्यनाथ के लिए उपचुनाव में मुक़ाबला कुछ आसान नहीं रहने वाला. चुनाव प्रचार के दौरान जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभाओं में अपने विरोधियों के इस गठजोड़ को सांप और छछुंदर का मेल बता रहे हैं. 

Advertisement

फिर भी, आंकड़ों के खेल में यह स्थिति भाजपा के लिए कुछ सहज नहीं रहने वाली है. 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर में कांग्रेस को महज 4 फीसद वोट हासिल हुए थे. लेकिन सपा को 22 और बसपा को 17 फीसदी वोट मिले थे, वहीं भाजपा को 52 फीसदी वोट मिले थे. यानी लोकसभा चुनाव के लिहाज से देखें तो गोरखपुर में, सपा बसपा ही नहीं कांग्रेस को भी मिला दें तो भी भाजपा कहीं ज्यादा ऊंचे मचान पर है. 

करीब-करीब यही स्थिति फूलपुर लोकसभा सीट की भी थी. यहां भी भाजपा को 52 फीसदी वोट मिले थे, और सपा, बसपा और कांग्रेस तीन को मिलाकर 43 फीसदी वोट ही होते हैं. 

लेकिन 2014 के बाद से मुद्दे भी बदले, चुनाव भी. विधानसभा में हालांकि भाजपा ने बाकी दलों को धूल चटा दी लेकिन वोट शेयर के मामले में अगर इन दोनों दलों के वोटों को जोड़ा जाए तो मामला कम से कम स्पर्धापूर्ण तो बन ही जाता है. 

गोरखपुर लोकसभा के तहत पांच विधानसभी सीटें हैं. इनमें पिपराइच में सपा बसपा मिलाकर 47 फीसदी वोट थे, जबकि भाजपा को 34 फीसदी मिले थे. सहजनवां में सपा-बसपा मिलाकर 53 फीसदी वोट होते हैं, भाजप को 35 फीसद, गोरखपुर ग्रामीण में सपा-बसपा को 47 और भाजपा को 36 फीसदी वोट हासिल हुए थे. गोरखपुर शहर में सपा, कांग्रेस के साथ थी इसलिए यहां कांग्रेस को 28 फीसदी वोट हासिल हुए, बसपा को 11 फीसदी मत मिले थे. भाजपा के खाते में 39 फीसदी वोट मिले थे. जबकि, कैंपियारगंज में कांग्रेस 27, बसपा 18 भाजपा को 43 फीसदी वोट मिले थे.

Advertisement

फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर भी फाफामऊ, सरांव, फूलपुप, इलाहाबाद पश्चिम और इलाहाबाद उत्तर, ये पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें से गठजोड़ के दोनों साझेदारों को मिला दें तो सबसे कम इलाहाबाद पश्चिम में 51 फीसदी और सबसे अधिक फाफामऊ में 54 फीसदी वोट होते हैं. जबकि भाजपा को सबसे अधिक इलाहाबाद पश्चिम 43 और सबसे कम फाफामऊ में 41 फीसदी वोट मिले थे.

असल में, बसपा के साथ जाकर सपा अपने पिछड़ों और मुस्लिमों के वोट बैंक में दलितों खासकर निषादों के वोट जोड़ना चाहती है. 

बसपा के कितने वोट सपा को ट्रांसफर होंगे यह तो नतीजों के बाद ही पता चलेगा, लेकिन दो दुश्मनों को पास लाने वाली विपत्ति भाजपा के डर से बना यह गठजोड़ 2019 के लोकसभा चुनावों में भी बरकरार रहेगा या नहीं, हमारी दिलचस्पी इस बात में अधिक है. 

(मंजीत ठाकुर इंडिया टुडे के विशेष संवाददाता हैं)

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement