Advertisement

मेरठ में मायावती के शक्ति प्रदर्शन का ये है ग्राउंड प्लान

मेरठ रैली को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए बीएसपी आलाकमान ने ब्लूप्रिंट बनाकर पार्टी नेताओं को भेजा है. रैली में हर विधानसभा से करीब 10 हजार से 15 लोगों को लाने का टारगेट फिक्स किया गया है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती बीएसपी सुप्रीमो मायावती
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

बीएसपी सुप्रीमो मायावती विरोधी दलों को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए 18 सितंबर को मेरठ में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही हैं. मेरठ और सहारनपुर मंडल की ये संयुक्त रैली है. बीएसपी के राजनीति भविष्य के मद्देनजर ये रैली काफी महत्वपूर्ण है. बीएसपी इस रैली में भीड़ जुटाकर बीएसपी के खिसकते जानाधार की बात करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहती है. यही वजह है कि बीएसपी आलाकमान ने पार्टी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है.

Advertisement

हर किसी के बैठने की जगह निर्धारित

रैली स्थल पर मेरठ, सहानरपुर और मुरादाबाद मंडल के वर्करों के बैठने के लिए 3 अलग-अलग ब्लॉक बनाए जा रहे हैं, ताकि यह पता रहे कि किस मंडल से कितनी भीड़ आई. महिलाओं के बैठने के लिए मंच के बिल्कुल सामने जगह बनाई जा रही है. महिला बीबीएफ की वर्कर उनकी जिम्मेदारी संभालेंगी. हर जिले का संगठन वर्करों को लाने के लिए वाहनों और पीने के लिए वाहनों के इंतजाम का जिम्मा संभालेगा.  

40 विधानसभा के लोग होंगे एकजुट

मेरठ लोकसभा के प्रभारी हाजी याकूब कुरैशी ने बताया कि 40 विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ता मेरठ की रैली में शामिल हो रहे हैं. इसीलिए पार्टी कार्यकर्ता तीनों मंडलों के जिलों से लेकर गांव-गांव नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. कुरैशी ने कहा यूपी में योगी सरकार के आने के बाद राज्य में दलितों के साथ लगातार उत्पीड़न हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहनजी लगातार इस बात को उठा रही हैं. ऐसे में लोग उन्हें सुनने के लिए बेताब हैं.

Advertisement

भीड़ के टारगेट का ब्लूप्रिंट

मेरठ रैली को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए बीएसपी आलाकमान ने ब्लूप्रिंट बनाकर पार्टी नेताओं को भेजा है. रैली में हर विधानसभा से करीब 10 हजार से 15 लोगों को लाने का टारगेट फिक्स किया गया है. मेरठ के सरधना से प्रत्याशी रहे हाफिज इमरान याकूब ने कहा कि मेरठ की रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी और करीब 5 लाख लोगों की भीड़ एकट्ठा होगी. सहारपुर जिले से 350 बसे बुक हो चुकी है. इस तरह मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी जिलों का हाल है.

इनके कंधों पर दारोमदार

रैली की सफलता की सारी जिम्मेदारी और भीड़ जुटाने का टारगेट 2019 के संभावित बीएसपी प्रत्याशी, 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके पार्टी नेता व जिला पंचायत सदस्य से लेकर सभासद और प्रधान के अलावा संगठन के पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है. सहारनपुर में का जिम्मा काजी रशीद मसूद के ऊपर है, जो पिछले दिनों एसपी छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए हैं. उनका कहना है कि ये रैली योगी अत्याचार और जुल्म के जवाब देने के लिए की जा रही है.

रैली की सफलता सोशल इंजीनियरिंग

पार्टी के नेता और पदाधियकारियों पूरी तरह सक्रिय हैं और हर समाज में बैठकों का दौर चल रहा है. जिस समाज के बीच बैठक है, उसमें  दूसरे समाज के लोगों को भेजकर एकता का संदेश दिया जा रहा है. मसलन गुर्जर समाज की बैठक में उस समाज के पदाधिकारियों के साथ ही दलित और मुस्लिम नेता भी शिरकत कर रहे हैं. इसके पीछे बीएसपी की योजना है कि समाज में संदेशजाए कि बीएसपी के साथ हर वर्ग के लोग हैं. इसी तरह से मुस्लिम और दलित समाज की बैठक में दूसरे समाज के नेता हिस्सा ले रहे हैं.  हाफिज इमरान याकूब ने कहा कि  बीएसपी के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाने वालों के मुंह इस रैली के बाद बंद हो जाएंगे.

Advertisement

रैली में अनुशासन का जिम्मा बीबीएफ पर

बीएसपी की मेरठ रैली में अनुशासन बनाए रखने के लिए पार्टी के संगठन बीबीएफ के स्वयंसेवक मुस्तैद रहेंगे. सभी स्वयंसेवक नीली पैंट और आसामानी रंग की शर्ट और हाथी कैप के साथ अलग दिखेंगे वह ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर रैली में आने वालों को बिठाने तक का काम संभालेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement