Advertisement

NRHM घोटाला: सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से की पूछताछ

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से शुक्रवार को सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) घोटाले को लेकर पूछताछ की. 2007-12 के दौरान NRHM में अनियमिताओं का आरोप है. इस दौरान मायावती ही राज्य की मुख्यमंत्री थीं.

बसपा प्रमुख मायावती (फाइल) बसपा प्रमुख मायावती (फाइल)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 02 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से शुक्रवार को सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) घोटाले को लेकर पूछताछ की. 2007-12 के दौरान NRHM में अनियमिताओं का आरोप है. इस दौरान मायावती ही राज्य की मुख्यमंत्री थीं.सीबीआई ने दावा किया है कि उसे मायावती के खिलाफ नए सबूत मिले हैं.

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को मायावती से हुई पूछताछ में करीब दो दर्जन सवाल किए गए. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने सीबीआई को दिए अपने जवाब में कहा कि उन्हें फैसलों के बारे में कुछ याद नहीं है. फाइलें दोबारा देखने पर ही वह कुछ बता पाएंगी.

Advertisement

मायावती से इस प्रोजेक्ट में मेडिकल अधिकारियों की नियुक्ति और मंत्रालयों को जोड़ने को लेकर भी सवाल पूछे गए. सीबीआई के दो ज्वाइंट डायरेक्टर मायावती से पूछताछ कर रहे थे.

सीबीआई ने 74 एफआईआर दर्ज कीं
इस घोटाले की जांच के दौरान सीबीआई ने 74 एफआईआर दर्ज की हैं और 48 चार्जशीट भी फाइल की हैं. सीबीआई के मुताबिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रोजेक्ट ऑफिसर नियुक्त किए गए थे, जिनके जरिए पैसों का हेरफेर कराया गया.

पीटीआई के मुताबिक, सीबीआई ने पूर्व सीएम मायावती से पूछताछ करके 10,000 करोड़ रुपये के इस घोटाले की परतें खोलने में जुटी है. घोटाले में तत्कालीन प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) प्रदीप शुक्ला को जांच एजेंसी ने आरोपी बनाया है. आरोप है कि NRHM से जुड़े धन का नेताओं, नौकरशाहों और डॉक्टरों ने मिलकर गबन किया. इस मामले पर पर्दा डालने के प्रयास में करीब पांच लागों की मौत हो चुकी है. आशंका है कि उनकी हत्या की गई है.

Advertisement

3 साल से जेल में हैं कुशवाहा
बसपा सरकार के समय यूपी के कैबिनेट मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को मामले में 3 मार्च, 2012 को गिरफ्तार किया गया था. वह अब भी जेल में हैं. कुशवाहा ने जमानत की अर्जी भी लगा रखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement