Advertisement

विवेक तिवारी हत्याकांड पर मायावती बोलीं- UP में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है

विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सरकार ने विवेक तिवारी के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो, PTI) बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो, PTI)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस के द्वारा विवेक तिवारी की गई हत्या पर राजनीति गर्माती जा रही है. इस मसले पर अब राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया है.

सोमवार को बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि हम इस मसले में परिवार के साथ हैं, सरकार को आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था सुधरनी चाहिए. मायावती ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी राज में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री होती तो मैं पहले पुलिसवालों के खिलाफ एक्शन लेती उसके बाद परिवार से मिलती.

अखिलेश ने भी साधा निशाना

मायावती के अलावा पूर्व CM अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विवेक तिवारी के मुद्दे को मीडिया ने काफी जोरों से उठाया, मीडिया के दबाव में ही सरकार ने काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ऊपर खुद ही गंभीर धारा लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद चाहते हैं कि लोगों को एनकाउंटर हो, उनकी भाषा होती है कि ठोक दो.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, इस घटना से प्रधानमंत्री की छवि को भी धब्बा लगा है. क्योंकि वह भी उसी राज्य से ही सांसद हैं. यूपी में सिर्फ ठाकुर राज चल रहा है.

Advertisement

कलराज मिश्र ने बताया यूपी पुलिस पर धब्बा

बता दें कि विपक्ष के अलावा BJP के अपने नेता भी इस मसले पर उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी बीजेपी के बड़े नेता कलराज मिश्र ने भी इस मसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह विवेक तिवारी की हत्या की गई है, वह बहुत निंदनीय है. ये पुलिस विभाग पर धब्बा है, गोली चलाकर मार देना किस तरह का अधिकार है.

कलराज मिश्र के  अलावा सूत्रों से यह खबर भी मिली है कि बीजेपी के 13 विधायकों ने भी इस घटना पर पुलिस की कार्रवाई के प्रति नाराजगी जाहिर की है. सिर्फ इतना ही नहीं इन विधायकों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement