
IIT खड़गपुर इंजीनियरिंग के साथ अब जल्द ही एमबीबीएस के कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसके लिए कैंपस के तीन एकड़ प्लॉट में 400 बेड वाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 2017 के आखिर तक तैयार किए जाने की योजना है.
इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार पिछले साल 230 करोड़ अनुदान को मंजूरी दी है. जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके 26 महीने में पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है.
IIT खड़गपुर को दुनिया में इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए जाना जाता है. लेकिन अब यह मेडिकल एजुकेशन मुहैया कराने वाला पहला IIT संस्थान होगा.
इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने के लिए अमेरिका के बाल्टीमोर में स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनीवर्सिटी और लंदन के इम्पीरियल कॉलेज से मेडिकल साइंस पर मदद ली जा रही है.
IIT खड़गपुर 2001 से मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी स्कूल चला रहा है. अब तक वहां IIT के टीचर्स, स्टूडेंट्स और काम करने वालों के लिए कैंपस में 32 बेड वाला बीसी रॉय टेक्नोलॉजी हॉस्पिटल है, जिसमें आईसीयू और आइसोलेशन वार्ड भी है.