Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्सः ब्रेंडन मैकलम को चुना गया साल के बेस्ट क्रिकेटर

कीवी कप्तान और न्यूजीलैंड को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ब्रेंडन मैकलम को न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड समारोह में साल का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया.

ब्रेंडन मैकलम ब्रेंडन मैकलम
aajtak.in
  • ऑकलैंड,
  • 01 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

कीवी कप्तान और न्यूजीलैंड को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ब्रेंडन मैकलम को न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड समारोह में साल का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया. वर्ल्ड कप-15 में न्यूजीलैंड को पहली बार फाइनल तक पहुंचाने वाले मैकलम को सर्वोच्च सम्मान 'सर रिचर्ड हेडली' पदक से सम्मानित किया गया.

मीडिया खबरों के मुताबिक, 'केन विलियमसन क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में न्यूजीलैंड के साल के बेस्ट बैट्समैन चुने गए.' वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे ऑस्ट्रेलयाई गेंदबाज के बराबर ही 22 विकेट लेने वाले कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को साल का बेस्ट बॉलर, जबकि महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज सूजी बेट्स को बेस्ट वुमैन क्रिकेट खिलाड़ी चुना गंया.

Advertisement

न्यूजीलैंड टीम अपने सारे मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी, लेकिन बीते रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे फाइनल में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी.

इनपुटः IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement