Advertisement

एमसीडी का अतिक्रमण हटाओ अभियान, 4 इलाकों में चला निगम का हथौड़ा

मुखर्जी नगर, बुराड़ी और प्रशांत विहार में भी फुटपाथ पर बने अतिक्रमण को भी हटाया गया और फुटपाथ पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया. निगम के मुताबिक इन जगहों से करीब 3 ट्रक सामान जब्त किया गया है. निगम के मुताबिक ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

चांदनी चौक से हटाया अवैध निर्माण चांदनी चौक से हटाया अवैध निर्माण
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:26 AM IST

उत्तरी दिल्ली में एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए 4 इलाकों में अतिक्रमण हटाया है. आम तौर पर निगम एक बार में एक ही जगह पर अतिक्रमण हटाता है लेकिन मंगलवार को एक साथ 4 जगहों पर ये मुहिम चलाई गई. इतनी बड़ी मुहिम होने के बावजूद किसी को भनक लगे बिना जब निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता बाज़ारो में पहुंचा तो वहां अफरा-तफरी मच गई. इस मुहिम के दौरान फुटपाथ पर किये अतिक्रमण को निशाना बनाते हुए उसे हटाया गया.

Advertisement

एमसीडी की इस मुहिम का सबसे ज्यादा असर पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक पर हुआ जहां फुटपाथ पर खुली 30 से भी ज्यादा दुकानों को हटा दिया गया है. इसके अलावा फुटपाथ पर किये गए अवैध निर्माण पर भी निगम का हथौड़ा चला. निगम के मुताबिक चांदनी चौक के अलावा  प्रशांत विहार, मुखर्जी नगर और बुराड़ी मुख्य बाजार में भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई.

निगम अधिकारी के मुताबिक पिछले महीने उपराज्यपाल ने चांदनी चौक का दौरा किया था और यहां अतिक्रमण हटाने के सख्त आदेश दिए थे. उनके आदेशों का पालन करते हुए चांदनी चौक में फुटपाथ पर खुली फुटवियर की दुकानें, बैग, खाने-पीने के अलावा कई सारे सामानों की छोटी-छोटी दुकानें खुल गयी थी जिन्हें अब हटा दिया गया है. मुखर्जी नगर, बुराड़ी और प्रशांत विहार में भी फुटपाथ पर बने अतिक्रमण को भी हटाया गया और फुटपाथ पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया. निगम के मुताबिक इन जगहों से करीब 3 ट्रक सामान जब्त किया गया है. निगम के मुताबिक ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Advertisement

अवैध पार्किंग पर सख्ती

निगम के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक योगेंद्र सिंह मान के मुताबिक चांदनी चौक में रोड को नो पार्किंग ज़ोन घोषित किया गया है और अब यहां सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने पर ना केवल वाहन चालक का भारी भरकम चालान होगा बल्कि गाड़ी को जब्त भी किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement