Advertisement

दिल्ली में सीलिंग के लिए MCD,DDA और दिल्ली सरकार जिम्मेदार: भूरेलाल

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली में मॉनिटरिंग कमेटी जिस तरीके से सीलिंग कर रही है, वह पूरी तरह से गैरकानूनी है.

मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन भूरेलाल मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन भूरेलाल
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

दिल्ली में सीलिंग को लेकर बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन भूरेलाल ने सीलिंग के लिए एमसीडी समेत दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते अवैध निर्माण और सीलिंग के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) और दिल्ली सरकार तीनों ही जिम्मेदार हैं.

हाल ही में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली में मॉनिटरिंग कमेटी जिस तरीके से सीलिंग कर रही है, वह पूरी तरह से गैरकानूनी है.

Advertisement

वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में सीलिंग के लिए बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन भूरेलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह सुप्रीम कोर्ट की इच्छा से हो रहा है. ये कमेटी किसी सरकार की बनाई हुई नहीं है. उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो बिल्कुल गलत हैं.

भूरेलाल ने कहा कि जब हम फार्महाउस जाते हैं तो जो गलत होता है उस पर कार्रवाई करते हैं. जो भी गलत होता है, हम उसे रोकने की कोशिश करते हैं. मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि दिल्ली में जो सीलिंग हो रही है, उसके लिए एमसीडी, डीडीए और दिल्ली सरकार तीनों ही जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा कि हम सरकार के कहने पर काम नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के कहने पर काम कर रहे हैं. अवैध निर्माण को रोकने का काम लोकल एजेंसियों का है, हमें अवैध निर्माण के बारे में जानकारी मिलती है तो हम जांच करने के बाद ही कार्रवाई करते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में सीलिंग पर सियासत जारी है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां दिल्ली सरकार पर सीलिंग का आरोप लगाती है, तो सीलिंग के स्थायी समाधान के लिए आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी को जिम्मेदार मानती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement