Advertisement

दिल्ली में 2 हज़ार के पार हुए डेंगू के मरीज, कई घरों में मिला लार्वा

सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के 485 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 2215 तक पहुंच गए हैं. इनमें से अकेले दिल्ली के ही 1177 मामले हैं, तो वहीं 1038 मामले अन्य राज्यों से आए मरीज़ों के हैं. हालांकि राहत की खबर ये हैं कि डेंगू से बीते हफ्ते किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई है.

बढ़े डेंगू के मामले बढ़े डेंगू के मामले
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

एमसीडी ने राजधानी दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के ताज़ा मामलों की रिपोर्ट सोमवार को जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के 2 हज़ार से ज्यादा मरीज़ हो गए हैं, जो चिंताजनक है.

सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के 485 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 2215 तक पहुंच गए हैं. इनमें से अकेले दिल्ली के ही 1177 मामले हैं, तो वहीं 1038 मामले अन्य राज्यों से आए मरीज़ों के हैं. हालांकि राहत की खबर ये हैं कि डेंगू से बीते हफ्ते किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई है.

Advertisement

इसके अलावा मलेरिया के मामले भी बढ़कर 869 तक पहुंच गए हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मलेरिया के 157 नए मामले आये हैं. जिसके बाद कुल 869 मरीज़ हो गए हैं, इसमें से दिल्ली के 410 तो वहीं 459 मरीज़ अन्य राज्यों के हैं. चिकनगुनिया के भी 40 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 472 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से दिल्ली के 283 मामले हैं.

1.50 लाख से ज्यादा घरों में मिला लार्वा

एमसीडी के मुताबिक इस साल अब तक 1 लाख 57 हज़ार 552 घरों में एडीज़ मच्छरों के लार्वा की ब्रीडिंग मिली है. तो वहीं अबतक 1 लाख 30 हज़ार 318 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा बार-बार ब्रीडिंग पाए जाने पर 21 हज़ार 745 प्रोसिक्यूशन जारी किए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement