Advertisement

MCD चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की दिल्ली बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग

एमसीडी चुनाव को लेकर रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी नेताओं के साथ देर रात तक मैराथन मीटिंग की. बैठक में कई फैसले लिए गए. अमित शाह ने ये बात साफ कर दी कि बीजेपी किसी भी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं देगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

एमसीडी चुनाव को लेकर रविवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी नेताओं के साथ मैराथन मीटिंग की. बैठक में कई फैसले लिए गए. अमित शाह ने साफ किया कि किसी भी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं दिया जाएगा. अब इस मसले पर गुरुवार को दिल्ली के सभी सांसद, मंडल अध्यक्षों के साथ  मीटिंग करेंगे. जिसमें तय होगा कि किसको टिकट दिया जाए.

Advertisement

सभी उम्मीदवार होंगे नए
टिकट बांटने की रणनीति साफ है. इसमें सोशल इंजीनियरिंग को आधार बनाया जाएगा. जिसका मतलब है कि क्षेत्र में जिस जाति के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं, टिकट उसी जाति के लोगों को दिया जाएगा. वहीं सारे उम्मीदवार नए होंगे. सभी नेताओं से सुझाव भी मांगे गए हैं. साथ ही उन्हें बूथ से लेकर घरों तक लगातार संपर्क बढ़ाने को कहा गया है.

MCD चुनाव को लेकर बीजेपी गंभीर
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद प्रचार पर नजर रखे हुए हैं. गुरुवार के बाद अमित शाह फिर दिल्ली बीजेपी के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इससे साफ है कि एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी काफी गंभीर है. अमित शाह ने साफ कह दिया है कि एमसीडी चुनाव में मिली जीत ही पार्टी को विधानसभा चुनाव में राह दिखाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement