Advertisement

MCD चुनाव: BJP ने हर वार्ड में तय किए 15 नाम, 27 को जारी होगी पहली लिस्ट

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक इस बार उनके उम्मीदवार स्मार्ट होंगे. अधिकतम उम्र 45 साल की होगी और 21 साल के उम्मीदवार भी बीजेपी लिस्ट में दिख सकते हैं. जो चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र है.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी में इस बार टिकट के लिए बड़ी मशक्कत है. मौजूदा पार्षदों के टिकट काटकर बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के लिए पूरा मैदान खाली कर दिया है. सभी 272 वार्डों में वैकेंसी हैं, तो पार्टी के हर छोटे बड़े नेता की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इसलिए टिकट पाने के लिए सभी जोड़तोड़ में जुटे हैं.

कार्यकर्ताओं का मन रखने के लिए बीजेपी ने कई जगह अर्ज़ी काउंटर खोले थे, जहां अभी तक साढ़े तैंतीस हज़ार से ज्यादा लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. बीजेपी ने अर्ज़ियों के इस ढेर से छंटनी के लिए एक कमेटी बना दी. सभी सांसदों के साथ ज़िला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, तीन महामंत्रियों के साथ ही कोर कमेटी के सदस्यों की सहमति से हर वार्ड से 15-15 नाम छांटे गए हैं. इन पंद्रह नामों के बीच से अब हर वार्ड के लिए उम्मीदवारों की कसौटी तय की जा रही है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक इस बार उनके उम्मीदवार स्मार्ट होंगे. अधिकतम उम्र 45 साल की होगी और 21 साल के उम्मीदवार भी बीजेपी लिस्ट में दिख सकते हैं. जो चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र है. तिवारी के मुताबिक ज्यादातर टिकट इसी उम्र के लोगों को दिए जाएंगे. हालांकि कुछ अपवाद हो सकते हैं, जिसमें ज्यादा उम्र के लोगों की उम्मीदवारी पर विचार हो सकता है.

इसके अलावा बीजेपी अपना एक अंदरूनी सर्वे भी करा रही है, इस सर्वे में जिन उम्मीदवारों की रिपोर्ट मजबूत होगी, टिकट बंटवारे में उसकी लाटरी निकल सकती है. बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक सारी प्रक्रियाएं 26 मार्च तक पूरी कर ली जाएंगी, जिनमें छंटनी के बाद सामने आए 15-15 नामों में से उम्मीदवार तय कर लिए जाएंगे. तिवारी ने कहा कि 27 मार्च को उनकी पूरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

Advertisement

मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में टिकट के नाम पर सौदा हो रहा है. इसलिए तो पहले से घोषित उम्मीदवारों को सौदा कैंसिल होने के बाद बदला जा रहा है. बीजेपी में ऐसा नहीं होगा और पूरी तरह जांच परख के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement