Advertisement

दिल्ली में साइकिल पर सवार होकर कांग्रेस का प्रचार

साइकिल रैली में रोज विकास के साथ 15 से 20 साइकल सवार जुटते हैं. इनमें इलाके के गर उम्र के लोग शामिल हैं. जहां भी लोग मिलते हैं उनसे वोट करने की अपील की जाती है और अपने काम के बारे में जनता को जानकारी दी जाती है.

रोहिणी से उम्मीदवार का चुनाव प्रचार रोहिणी से उम्मीदवार का चुनाव प्रचार
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

दिल्ली निगम चुनाव में जीत की माला पहनने के लिए नायाब प्रचार तरीकों का सहारा लिया जा रहा है. सभी राजनीतिक दल तरह-तरह से प्रचार कर रहे हैं ताकि जनता को लुभाकर उनका वोट हासिल किया जा सके. ऐसा ही एक नजाजा दिल्ली के रोहिणी इलाके में देखने को मिला जहां कांग्रेस उम्मीदवार साइकिल से वार्ड में वोट मांगते नजर आए.

Advertisement

विकास शौकीन रोहिणी के एफ ब्लॉक से चुनाव लड़ रहे हैं. वो रोज साइकल पर पूरे वार्ड का चक्कर लगाते हैं ताकि वार्ड की पूरी जनता से मुख़ातिब हो सकें. विकास बताते हैं कि साइकल चलाना इनकी हॉबी है और ये मेहनतकश लोगों की सवारी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इसी मेहनतकश जज्बे को सलाम करने के लिए वो साइकिल चलाते हैं.

साइकिल रैली में रोज विकास के साथ 15 से 20 साइकल सवार जुटते हैं. इनमें इलाके के गर उम्र के लोग शामिल हैं. जहां भी लोग मिलते हैं उनसे वोट करने की अपील की जाती है और अपने काम के बारे में जनता को जानकारी दी जाती है. एमसीडी चुनाव में राजनीतिक दल बड़ी-बड़ी गाड़ियों और बाइक पर रैली निकालकर वोट मांग रहे हैं ऐसे में किसी उम्मीदवार का ये अंदाज अलग है.

Advertisement

जाहिर है प्रचार में कोई कार का इस्तेमाल कर रहा है तो कोई साईकल का, लेकिन इन सभी वाहनों से होकर सभी की मंजिल सत्ता के शिखर तक जाना है. दिलचस्प ये है कि यूपी में कांग्रेस पार्टी ने साईकल की सवारी की थी, अब दिल्ली में इस साइकिल सवारी से क्या नतीजा निकलता है ये 26 अप्रैल को तय हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement