Advertisement

MCD चुनाव: विजय विहार में हारे स्टार प्रचारक

एमसीडी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, राजनीतिक पार्टियों का प्रचार जोर पकड़ रहा है. प्रचार के इस आखरी दौर में राजनीतिक पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को आगे कर रही है.

कांग्रेस नेता राज बब्बर कांग्रेस नेता राज बब्बर
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

एमसीडी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, राजनीतिक पार्टियों का प्रचार जोर पकड़ रहा है. प्रचार के इस आखरी दौर में राजनीतिक पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को आगे कर रही है. पर फ़िल्मी दुनिया की चमक धमक से निकल कर राजनीति में उतरे ये सितारे दिल्ली के एमसीडी चुनावो में ज्यादा मददगार साबित होते नहीं दिख रहे.

दिल्ली के विजय विहार में कांग्रेस के लिए प्रचार करने आए राज बब्बर का जादू भी यहां के लोगों पर खास असर नहीं डाल पाया. साथ ही जनता ने उन्हें पार्टी पब्लिसिटी का एक स्टंट बताया है. विजय विहार फेज-2 के लोगों ने साफ कहा कि उनका वोट स्टार्स की फेस वैल्यू को नहीं विकास को जाएगा.

Advertisement

रिठाला विधानसभा क्षेत्र में विजय विहार वार्ड के लोग अपने मौजूदा पार्षद से इतने खफा है कि उनका भरोसा सभी पार्टियों से उठ चुका है. स्थानीय लोग सड़कों की मरम्मत से लेकर नालियों की सफाई और पानी निकासी का मुद्दा पिछले कई सालों से उठाते आ रहे हैं. पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ऐसे में उनके बीच पहुंचे राज बब्बर लोगों को खास आकर्षित नहीं कर पाए. जनता अपनी समस्याओं का हल चाहती है और ऐसा पार्षद चाहती है, जो उनके बीच से निकला हो और उनकी परेशानियों को समझ सके. लिहाजा इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि स्टार्स की फेस वैल्यू पार्टियों को कितना फायदा पहुंचाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement