Advertisement

पंजाब और गोवा में हार से खीझे CM केजरीवाल ने मीडिया को जमकर कोसा

MCD चुनाव 'जो कहा सो किया' के नारे पर लड़ने वाले अरविन्द केजरीवाल के चेहरे पर बुराड़ी की चुनावी रैली में पंजाब और गोवा की हर की खीझ साफ दिख रही थी. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मीडिया को जमकर कोसा.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:13 AM IST

MCD चुनाव 'जो कहा सो किया' के नारे पर लड़ने वाले अरविन्द केजरीवाल के चेहरे पर बुराड़ी की चुनावी रैली में पंजाब और गोवा की हर की खीझ साफ दिख रही थी. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मीडिया को जमकर कोसा. अरविन्द ने कहा "मीडिया उनकी सरकार के अच्छे काम को नहीं दिखाती सिर्फ उनकी बुराई करती है"!

Advertisement

अमित शाह को केजरीवाल का चैलेंज
अपने करीब 30 मिनट के चुनावी भाषण में केजरीवाल ने बिजली हाफ करने और पानी माफ़ करने को अपने 2 साल की दिल्ली सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया और बीजेपी कांग्रेस के साथ साथ मीडिया पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि "मैं अमित शाह को चैलेंज करता हूं कि वो अलग-अलग राज्यों में चल रहे विकास कार्य पर मुझसे बहस कर लें. जितना काम उनकी सरकार ने बीते 2 सालों में किया है उतना काम किसी और सरकार ने 20 सालों में नहीं किया है.

बिजली हाफ की, पानी माफ किया, और मुनाफा भी कमाया
अरविन्द ने कहा कि जब उन्होंने बिजली हाफ और पानी माफ करने की बात की थी तो बीजेपी कांग्रेस के साथ-साथ मीडिया ने भी उनका मजाक उड़ाया था लेकिन उनकी सरकार ने एक साल के अंदर अपना वादा पूरा किया और जल बोर्ड में 178 करोड़ का मुनाफा भी कमाकर दिखाया. लेकिन इसके बावजूद मीडिया उनकी तारीफ नहीं करती.

Advertisement

इतना लड़ते क्यों हैं केजरीवाल
अरविन्द ने कहा कि लोग उनसे कहते हैं कि केजरीवाल सरकार चलाने के बजाय लड़ते क्यों है. इसके पीछे वजह ये है कि वो भ्रष्टाचारियों से हाथ नहीं मिलाना चाहते. अरविन्द ने ये फिर दोहराया की शीला दीक्षित सरकार बिजली कंपनियों के साथ मिली हुई थी इसलिए बिजली के दाम बढ़ रहे थे. वो लड़ते हैं ताकि बिजली के दाम न बढ़ने पाएं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में बिजली सबसे सस्ती है.

हाउस टैक्स करेंगे खत्म
अरविन्द केजरीवाल बिजली पानी की ही तरह हाउस टैक्स माफ करने को एमसीडी चुनावों के लिए बड़ा मुद्दा बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती हाउस टैक्स माफ नहीं हो सकता लेकिन विजय गोयल के घर का 74 करोड़ का हाउस टैक्स माफ कर देती है.

आपको बता दें कि एमसीडी चुनावों की घोषणा होने के बाद अरविन्द केजरीवाल की ये पहली चुनावी रैली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement