Advertisement

MCD चुनाव: एग्जिट पोल दिखा रहे कि लोग केजरीवाल से परेशान- BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि हमारा इंटरनल सर्वे भी इसी तरह की बात कह रहे थे, और अब एग्जिट पोल से भी यह साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने झूठ को नकार दिया है, और विकास की बात करने वालों का साथ दिया है.

बीजेपी का आप पर निशाना बीजेपी का आप पर निशाना
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

एमसीडी चुनावों के बाद आए एक्जिट पोल से बीजेपी पूरी तरह से गदगद है. बीजेपी नेता लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि हमारा इंटरनल सर्वे भी इसी तरह की बात कह रहे थे, और अब एग्जिट पोल से भी यह साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने झूठ को नकार दिया है, और विकास की बात करने वालों का साथ दिया है.

Advertisement

लोग केजरीवाल से परेशान
वोटिंग कम होने के बारे में श्याम जाजू ने कहा कि वोटिंग कम होने का कारण तेज धूप और गर्मी रही है, लेकिन लोग फिर भी बीजेपी को चुनने के लिए बाहर निकले हैं. श्याम जाजू बोले कि राज्य के चुनाव अधिकारी की नियुक्ति केजरीवाल सरकार ने की फिर भी उन्हें लगता है कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि लोग केजरीवाल सरकार से परेशान हैं, एग्जिट पोल यही दर्शा रहे हैं.

रविवार को हुई वोटिंग
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के लिए रविवार को वोटिंग हो गई है. एमसीडी में करीब 54 फीसदी मतदान हुआ. रविवार को कुल 272 में से 270 सीटों के लिए वोट डाले गए. अब 26 अप्रैल को नतीजे सामने आएंगे, इससे पहले मतदान के तुरंत बाद आए 'इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया' के एग्जिट पोल में तीनों निगमों में कमल खिलता दिख रहा है.

Advertisement

एग्जिट पोल में खिला कमल
एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के 270 वार्डों में से 202 से 220 सीट बीजेपी को मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. AAP को 23 से 35 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं विधानसभा में सूपड़ा साफ करवा चुकी कांग्रेस के लिए ज्यादा राहत की खबर नहीं है. कांग्रेस को 19 से 31 सीटों मिलने के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement