Advertisement

MCD चुनाव: कांग्रेस में टिकट की चकल्लस पहुंची राहुल गांधी के दरवाजे

कांग्रेस में एमसीडी चुनावों के लिये टिकट बंटवारे से नाखुश नेताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मदद मांगी है. दरअसल पूर्वांचली कांग्रेस के नेताओं ने 51 सीटों पर पूर्वांचली उम्मीदवारों को उतारने की मांग की थी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. फाइल फोटो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. फाइल फोटो
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

कांग्रेस में एमसीडी चुनावों के लिये टिकट बंटवारे से नाखुश नेताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मदद मांगी है. दरअसल पूर्वांचली कांग्रेस के नेताओं ने 51 सीटों पर पूर्वांचली उम्मीदवारों को उतारने की मांग की थी.

 इसके लिए उन्होंने एक सर्वे भी किया जिसमें ये दावा किया कि इन सीटों पर पूर्वांचलियों की संख्या नब्बे प्रतिशत से ऊपर है हालांकि शनिवार को आई कांग्रेस की पहली लिस्ट में सिर्फ तीन ही पूर्वांचलियों को टिकट मिला. इससे नाराज पूर्वांचली कांग्रेस के नेताओं ने टिकट बंटवारे पर राहुल गांधी का ध्यान आकर्षित करने के लिये उनको शिकायत पत्र लिखा.

Advertisement

दिल्ली पूर्वांचल कांग्रेस के संयोजक प्रदीप कुमार पाण्डे ने बताया कि इन 51 सीटों पर अगर पूर्वांचली उम्मीदवारों को नहीं उतारा गया तो पार्टी के नुक़सान झेलना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचली बाहुल्य क्षेत्र में पार्टी को पूर्वांचली उम्मीदवार ही उतारना चाहिए.

रिठाला के ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर राजेश पाण्डेय ने बताया कि पूर्वांचली कांग्रेस ने बहुत पहले ही पार्टी हाइकमान को संभावित प्रत्याशियों की सूची सौंप दी थी लेकिन टिकट बंटवारे में उनको नजरअंदाज किया गया. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी पूर्वांचलियों को नजरअंदाज करती है तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी इसकी फायदा उठा लेंगी. इन नेताओं ने राहुल गांधी से न्याय करने की गुहार लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement