Advertisement

MCD चुनावः नीतीश कुमार 9 अप्रैल को करेंगे रैली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों के मद्देनजर अपनी पार्टी के पक्ष में नौ अप्रैल को दो रैलियों को संबोधित करेंगे. जदयू ने चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों के मद्देनजर अपनी पार्टी के पक्ष में नौ अप्रैल को दो रैलियों को संबोधित करेंगे. जदयू ने चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.

दिल्ली में सात जंतर मंतर स्थित पार्टी मुख्यालय पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली इकाई के प्रभारी संजय झा ने कहा कि शराबबंदी का बिहार मॉडल और सुशासन जैसे मुद्दे चुनाव प्रचार में पार्टी का पलड़ा भारी बनाएंगे. वहीं, दक्षिण दिल्ली के हरकेश नगर वार्ड से निर्दलीय पार्षद जीवन लाल झा ने जदयू का दामन थाम लिया.

Advertisement

इस मौके पर दूसरे दलों के नेता भी मौजूद रहे. संजय ने कहा कि नीतीश हमारे प्रचार अभियान के लिए नौ अप्रैल को दो बड़ी रैलियां संबोधित करेंगे. संजय ने कहा कि एक रैली उत्तरी दिल्ली में होगी, जबकि दूसरी दक्षिणी दिल्ली में. हालांकि दोनों के स्थान अभी तय नहीं हुए हैं. पार्टी ने आज 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी की है. इनमें छह महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि तीसरी सूची भी जल्दी ही जारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement