Advertisement

MCD में BJP की प्रचंड जीत, केजरीवाल के अरमानों पर फिरा झाड़ू- देखें ताजा अपडेट

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे अब काफी हद तक सामने आ गए हैं. यहां नार्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है, तो वहीं इस चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस और AAP के अंदर घमासान छिड़ता दिख रहा है.

काउंटिंग के लिए ईवीएम की सुरक्षा में तैनात अध‍िकारी काउंटिंग के लिए ईवीएम की सुरक्षा में तैनात अध‍िकारी
बबिता पंत
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे अब काफी हद तक सामने आ गए हैं. यहां नार्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है, तो वहीं इस चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस और AAP के अंदर घमासान छिड़ता दिख रहा है.

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017 की मतगणना की LIVE कवरेज
# Highlights 86: दक्षिणी MCD में अब तक घोषित 87 सीटों में से BJP ने 60, AAP ने 11, कांग्रेस ने 11 सीटें जीती.
# Highlights 85: उत्तरी MCD में अब 87 सीटों के नतीजें घोषित. BJP को 57, AAP को 17 और कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत मिली.
# Highlights 84: पूर्वी MCD में 57 सीटों के नतीजें घोषित. बीजेपी को 42 सीटें, जबकि AAP को 10 और कांग्रेस ने अब तक 3 सीटों पर जीत दर्ज की है.
# Highlights 83: MCD में मिली प्रचंड जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, BJP पर भरोसा जताने के लिए दिल्लीवासियों का आभारी. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करता हूं, जिसने MCD में जीत को संभव बनाया.
# Highlights 82: रिठाला से AAP उम्मीदवार अजीत कुमार झा 264 वोटों से जीतें
# Highlights 81: MCD नतीजों पर मंथन के लिए AAP ने बुलाई विधायकों की बैठक. सत्येंद्र जैन, अल्का लांबा, संजीव झा सहित कई विधायक सीएम आवास पहुंचे.
# Highlights 80: छतरपुर वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार महज 2 वोटों से जीतीं
# Highlights 79: दक्षिण एमसीडी में BJP को 35.90%, कांग्रेस को 20.77% और AAP को 25.82% वोट प्राप्त हुए.
# Highlights 78: उत्तरी एमसीडी में BJP को 35.50%, कांग्रेस को 21.15% और AAP को 28.01% वोट प्राप्त हुए.
# Highlights 77: पूर्वी एमसीडी में BJP को 38.77%, कांग्रेस को 22.94% और AAP को 23.47% वोट प्राप्त हुए.
# Highlights 76: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- CM पद पर बैठा व्यक्ति लोगों को धमका रहा है.
# Highlights 75: अन्ना हजारे ने कहा, मेरे बताए हुए मार्ग पर नहीं चले केजरीवाल, इसलिए आज करारी हार हुई.
# Highlights 74: छतरपुर में महज 2 वोट से हारने के बाद AAP ने रिकाउंटिंग के लिए अपील की
# Highlights 73: AAP विधायक अल्का लांबा ने अपने क्षेत्र में हार की जिम्मेदारी लेते हुए विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश की
# Highlights 72: द्वारका काउंटिंग सेंटर में 15 वार्ड में से बीजेपी ने 9, AAP ने 3, कांग्रेस और निर्दलीय के खाते में गई एक-एक सीट. देखें पूरी लिस्ट
# Highlights 71: MCD में खराब प्रदर्शन के बाद अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की.
# Highlights 70: MCD में जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, दिल्ली की जनता ने मोदी के तीन साल के कामकाज पर मुहर लगाया है.
# Highlights 69: बीजेपी ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल EVM पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है: मनीष सिसोदिया
# Highlights 68: विकासपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश कुमार जीते
# Highlights 67: बल्लीमारां से AAP नेता मोहम्मद सादिक़ जीते
# Highlights 66: अबुल फजल एन्क्लेव से AAP उम्मीदवार वाजिद खान जीते.
# Highlights 65: सरिता विहार वार्ड से कांग्रेस की नीतू 4,148 के अंतर से जीतीं
# Highlights 64: MCD की 270 सीटों में से 180 पर बीजेपी को बढ़त. 45 पर AAP, 35 पर कांग्रेस और 10 पर अन्य आगे चल रही है.
# Highlights 63: पीरागढ़ी वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार लगभग 7000 वोटों से जीतीं
# Highlights 62: बदरपुर वार्ड 95 से कांग्रेस के तरवन कुमार जीते
# Highlights 61: बुराड़ी वार्ड संख्या 007, कादीपुर वार्ड संख्या 006 औक झरोड़ा वार्ड संख्या 008 से बीजेपी जीती
# Highlights 60: देवली वार्ड से बीजेपी की अनीता सिंह जीतीं
# Highlights 59: बेगमपुर वॉर्ड से जीती AAP
# Highlights 58: सुल्तानपुरी ए से आप के संजीव कुमार जीते
# Highlights 57: किरारी से बीजेपी के सोना चौधरी की जीत
# Highlights 56: सरूप नगर से कांग्रेस के सुदेश की जीत
# Highlights 55: सागरपुर पश्चिम, वार्ड 32 से बीजेपी के मुकेश सुर्यान जीते
# Highlights 54: हर्षवर्धन बोले- यह AAP के खात्मे की शुरुआत है
# Highlights 53: अमन विहार में आप के रवीन्द्र भारद्वाज जीते
# Highlights 52: लाजपत नगर से बीजेपी करीब 3700 वोटों से जीती
# Highlights 51: मुबारकपुर से बीजेपी के पूनम पाराशर झा जीते
# Highlights 50: दिलशाद गार्डन से जीती बीजेपी
# Highlights 49: वेलकम कॉलोनी से जीती बीजेपी
# Highlights 48: जीके और सीआ पार्क से बीजेपी जीती
# Highlights 47: रोहतास नगर से बीजेपी जीती
# Highlights 46: राम नगर से बीजेपी जीती
# Highlights 45: अशोक नगर से बीजेपी जीती
# Highlights 44: बाबरपुर से बीजेपी जीती
# Highlights 43: एंड्रयूज गंज से कांग्रेस के अभिषेक दत्त जीते
# Highlights 42: बाबरपुर से बीजेपी की जीत
# Highlights 41: शुकरपुर सीट से AAP की जीत
# Highlights 40: स्वामी शारदा नगरी से बीजेपी जीती
# Highlights 39: सिद्धार्थ नगर वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार दर्शना जाटव ने जीत दर्ज की.
# Highlights 38: BJP ने बिजवासन, आनंद विहार और आईपी एक्सटेंशन वार्ड पर जीत दर्ज की
# Highlights 37: मंगोलपुरी बी- वार्ड 55 से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की
# Highlights 36: AAP नेता गोपाल राय ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- ये मोदी लहर नहीं, EVM लहर है
# Highlights 35: खजूरी खास वार्ड से AAP उम्मीदवार मनोज त्यागी जीतें
# Highlights 34: मदनपुर खादर ईस्ट वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार संतोष देवी जीतीं
# Highlights 33: महावीर नगर से बीजेपी उम्मीदवार ऋतु ओबरॉय ने 5000 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की.
# Highlights 32: MCD में AAP की पहली जीत, तिलकनगर वार्ड से AAP उम्मीदवार गुरमुख सिंह जीते
# Highlights 31: सीलमपुर सीट से BSP उम्मीदवार शकीला बेगम जीतीं.
# Highlights 30: दिल्ली का दरियागंज वार्ड भी बीजेपी के खाते में गया.
# Highlights 29: MCD में BJP की दूसरी जीत, सोनिया विहार से बीजेपी उम्मीदवार सुषमा मिश्रा जीतीं.
# Highlights 28: बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, केजरीवाल के खिलाफ जनादेश, इस्तीफा दें सीएम
# Highlights 27: BJP के पक्ष में MCD चुनाव का पहला नतीजा, मधु विहार वार्ड में पार्टी उम्मीदवार ममता धामा जीतीं.
# Highlights 26: कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हो रहे हैं.
# Highlights 25: प्रह्लादपुर इलाके में एक स्ट्रांग रूम का ताला खुला पाए जाने का आरोप, अब तक शुरू नहीं हुई काउंटिंग.
# Highlights 24: इन 270 वार्डों में कांग्रेस 42 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर है, वहीं AAP 37 सीटों पर आगे है.
# Highlights 23: MCD के सभी 270 वार्डों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें 183 सीटों पर बीजेपी को बढ़त हासिल है.
# Highlights 22: ईस्ट MCD की 63 सीटों में से बीजेपी को 39, कांग्रेस को 10, AAP को 13 तथा अन्य को 4 सीटों पर बढ़त
# Highlights 21: वहीं साउथ MCD की 104 सीटों में से बीजेपी को 74, कांग्रेस को 14, AAP को 15 तथा अन्य को 1 सीट पर बढ़त
# Highlights 20: नार्थ MCD की 103 सीटों में से बीजेपी को 69, कांग्रेस को 17, AAP को 15 तथा अन्य को 2 सीटों पर बढ़त
# Highlights 19: MCD के तीनों वार्डों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है.
# Highlights 18: कांग्रेस को अब तक 54 सीटों पर बढ़त हासिल है, वहीं AAP को 28 तो 6 सीटों पर अन्य को बढ़त मिलती दिख रही है
# Highlights 17: एमसीडी के 270 वार्डों में 233 वार्डों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 151 सीटों पर आगे है.
# Highlights 15: MCD के 270 सीटों में से अब तक 89 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. इसमें बीजेपी 65, कांग्रेस 17, AAP 10 और अन्य 4 सीटों पर आगे
# Highlights 14: अब तक आए 48 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 32, कांग्रेस को 9 और AAP को 6, तथा अन्य को 2 सीटों पर बढ़त
# Highlights 13: MCD के 26 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 20, कांग्रेस 4 और AAP 5 सीटों पर आगे
# Highlights 12: अब तक 8 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 7 पर, तो कांग्रेस 1 सीट पर आगे
# Highlights 11: दक्षिण MCD के 3 वार्ड में BJP आगे
# Highlights 10: बीजेपी के पक्ष में पहला रुझान, विष्णु गार्डन से बीजेपी आगे
# Highlights 9: बीजेपी ने सुकमा हमले के मद्देनजर अपने कार्यकर्ताओं से जीतने पर जश्न ना मनाने की अपील है.
# Highlights 8: बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एमसीडी नतीजों से पहले विशेष पूजा अर्चना की.
# Highlights 7: कांग्रेस को 19 से 31 सीट मिलने के आसार हैं.
# Highlights 6: AAP को 23 से 35 सीटें मिलती दिख रही हैं.
# Highlights 5: एग्ज़‍िट पोल में आम आदमी पार्टी के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है.
# Highlights 4: 270 वॉर्डों में से 202 से 220 सीट बीजेपी को मिलने का अनुमान है.
# Highlights 3: 'इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया' के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान है.
# Highlights 2: कुल 272 में से 270 सीटों के लिए वोट डाले गए थे.
# Highlights 1: दिल्ली नगर निगम के लिए 23 अप्रैल को मतदान हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement