Advertisement

दिल्ली: एमसीडी की बड़ी कार्रवाई, 70 झुग्गियां तोड़ी गईं

नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाले सिटी एसपी जोन की टीम ने एडीसी आरबी तोमर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए महावत खां रोड के फुटपाथ पर बनी 70 झुग्गियों को हटा दिया. इस दौरान झुग्गियों में रहने वालों ने इसका विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनकी नहीं चली.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
परमीता शर्मा/रवीश पाल सिंह/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:23 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में अतिक्रमण को लेकर स्टेटस रिपोर्ट देने की तारीख जैसे- जैसे नजदीक आ रही है वैसे- वैसे एमसीडी की कार्रवाई और तेज होती जा रही है. सोमवार को भी तीनों एमसीडी ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान साउथ एमसीडी ने पुलिस के साथ मिलकर लाडो सराय टी पांउट से वायुसेनाबाद एमबी रोड के बीच और महरौली में अतिक्रमण रोधी एक्शन लिया गया.

Advertisement

महरौली में छप्पर के रूप में 25 अस्थाई ढांचे ढहाए गए और 1 किलोमीटर इलाका पैदल चालकों के लिए बहाल कर दिया गया. उधर लाडो सराय से वायुसेनाबाद के बीच 2 रेहड़ी और 18 वस्तुएं जब्त की गईं. जब्त की गई चीजों में पानी की मोटर, कूलर, लकड़ी का तख्त, साइकिल और लोहे का फ्रेम भी शामिल था. इसके अलावा 3 किलोमीटर इलाका पैदलचालकों के लिए बहाल कर दिया गया.

वहीं कालकादेवी मार्ग से अमर कॉलोनी थाना, गढ़ी रेड लाइट, कैप्टन गौड़ मार्ग के बीच कार्रवाई की गई. जोन अधिकारियों की देखरेख में की गई कार्रवाई में संबंधित एसडीएम, पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान भी थे. इस दौरान 9 ट्रक, 1 जेसीबी और 40 मजदूरों ने कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में 12 लावारिस वाहन , 20 रिक्शा, 14 रेहड़ी, 60 वस्तुए जब्त की गईं. 54 पक्के ढांचे और रास्ते पर बने 6 रैंप ध्वस्त किए गए और 7 टिन शेड भी गिराये गए और सड़क के 4.5 किमी भाग को पैदलचालकों के लिए सुगम बनाया गया. यातायात पुलिस ने 67 वाहनों के चालान भी किए. इसके अलावा सब्जियों के 1000 प्लास्टिक करेट नष्ट किये गये।

Advertisement

नॉर्थ एमसीडी ने 70 झुग्गियां तोड़ीं

नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाले सिटी एसपी जोन की टीम ने एडीसी आरबी तोमर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए महावत खां रोड के फुटपाथ पर बनी 70 झुग्गियों को हटा दिया. इस दौरान झुग्गियों में रहने वालों ने इसका विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनकी नहीं चली और जेसीबी की मदद से झुग्गियों को तोड़ दिया गया.

यहां रहने वालों का कहना था कि वो यहां 15-20 साल से रह रहे थे लेकिन अचानक उनकी झुग्गियों को तोड़ दिया गया. लोगों ने एमसीडी की टीम को उनकी झुग्गी में लगे बिजली के मीटर भी दिखाए और साथ ही में उस पते पर बना आधार कार्ड और राशन कार्ड भी दिखाया लेकिन इसके बावजूद उनके घरों को तिनके की तरह गिरा दिया गया.

वहीं नॉर्थ एमसीडी के केशव पुरम जोन में असिस्टेंट कमिश्नर संजय सिंह की टीम ने ब्रिटानिया चौक से अनुकंपा चौक, शनि मंदिर से विजय नगर, पीरागढ़ी से पंजाबी बाग, रोड नंबर 43 (ब्रिटानिया चौक से पंजाबी जायका तक दोनों तरफ, शनि मंदिर पोलो रोड से किंग्सवे कैंप चौक, पीरागढ़ी चौक से पश्चिम विहार (पूर्व) मेट्रो दोनों तरफ की सड़कों पर कार्रवाई करते हुए करीब 3 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस दौरान करीब 2700 वर्ग फुट अतिक्रमण हटाया गया और दुकानों और घरों के सामने से 40 ढांचे, जो कि छप्पर, सीढियों या रैंप आदि के रूप में थे हटाए गए. इसके अलावा 15 कार को भी जब्त किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement