Advertisement

MCD के मेयर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, सोते मिले कुत्ते

अस्पताल की हालत देखकर मेयर का पारा सांतवें आसमान पर चढ़ गया. उन्हें अस्पताल के अंदर कुत्ते सोते हुए मिले तो कैंटीन में कूड़े का ढेर लगा हुआ था.

निरीक्षण करते मेयर ब्रिज बिहारी सिंह निरीक्षण करते मेयर ब्रिज बिहारी सिंह
परमीता शर्मा/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:57 AM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर ब्रिज बिहारी सिंह ने इलाके के एकमात्र स्वामी दयानंद अस्पताल का औचक निरक्षण किया. अस्पताल की हालत देखकर मेयर का पारा सांतवें आसमान पर चढ़ गया. यहां उन्हें अस्पताल के अंदर कुत्ते सोते हुए मिले तो वहीं कैंटीन में भी कूड़े का ढेर लगा हुआ था, जिससे साफ होता है कि अस्पताल में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता. अस्पताल के अंदर की ऐसी हालत देखकर मेयर काफी नाराज हुए.

Advertisement

बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई, वो जब अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड का दौरा करने गए तो मरीजों के प्रति डॉक्टरों का रवैया भी ठीक नहीं था. उन्होंने देखा कि मरीज डॉक्टर को कुछ कहने चाह रहा है लेकिन जूनियर डॉक्टर मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त हैं. दूसरी तरफ मरीजों को जो दवाएं लिखकर दी जा रही है वो अस्पताल में मिलती ही नहीं है, जिसके चलते मरीजो को बाहर से दवाइयां खरदनी पड़ रही हैं.

इतना ही नहीं अस्पताल परिसर में अवैध तौर पर नारियल बेचे जा रहे थे जिसपर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई और सुरक्षा गार्डों के सतर्कता ना बरतने पर फटकार लगाई. अस्पताल में यह सब होता देख मेयर साहेब उखड़ गए और कर्मचारी से लेकर डॉक्टर तक को खूब फटकार लगाई और चेतावनी दी भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement