Advertisement

एमसीडी साउथ की बैठक हुई पूरी तरह पेपरलेस

दिल्ली के साउथ एमसीडी की बैठक पूरी तरह हुई कैशलेस, अब एजेंडा आईपैड पर आया करेगा. बीजेपी की सत्ता वाली एमसीडी ने लिया पेपरलेस होने का फैसला.

साउथ एमसीडी साउथ एमसीडी
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:41 AM IST

एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी देशभर में कैशलेस ट्रांजेक्शन की बात कर रहे हैं तो वहीं इस बीच बीजेपी की सत्ता वाली साउथ एमसीडी ने पेपरलेस होने का फैसला लिया है. साउथ एमसीडी की स्टैंडिग और हाउस की मीटिंग में अब पेपर का इस्तेमाल नहीं होगा. अब एजेंडा आई-पैड पर आया करेगा.

इस योजना के तहत सबसे पहला आई-पैड नेता सदन सुभाष आर्य को दिया गया. उसके बाद स्थाई समिति के अध्यक्ष और सभी पार्षदों को भी आई-पैड बांटे गए. करीब एक महीने पहले स्थाई समिति की बैठक में ही इन मीटिंग्स को पेपरलैस करने का फैसला किया गया था और अब इसे लागू कर दिया गया है. अब आगे से होने वाली स्थाई समिति और सदन की बैठकों में एजेंडा आईपैड पर ही पास होंगे. अब मीटिंग का एजेंडा आई पैड के माध्यम से सदस्यों को बांटा जाएगा. एमसीडी के मुताबिक इससे अगले तीन सालों में कागज़ों पर होने वाले खर्चे में लगभग 4 करोड़ रुपए की बचत होगी और पर्यावरण की भी मदद मिलेगी.

Advertisement

अभी तक कैसे होता रहा है काम?
एमसीडी में होने वाली स्टैंडिंग कमेटी और हाउस की मीटिंग में निगम के प्रोजेक्ट से लेकर कई अहम प्रस्ताव होते हैं. इन पर बहस करने के बाद बहुमत के आधार पर उनको पारित या निरस्त किया जाता है. बैठक में सदस्यों, अधिकारियों और पत्रकारों को एजेंडा की पूरी फाइल दी जाती है. यह फाइलें कई बार तो 100 पन्नों तक की होती है. हालांकि अब आई-पैड पर एजेंडा आने से ये तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. एमसीडी के मुताबिक किसी भी निगम में बैठकों का पूरी तरह से पेपरलेस हो जाना शायद देश में पहला मामला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement