Advertisement

ED ने मोईन कुरैशी की पत्नी और बेटी को पूछताछ के लिए किया तलब

ईडी ने चर्चित मीट व्यवसाई मोईन कुरैशी समेत उनकी पत्नी और बेटी को पूछताछ के लिए तलब किया है. तीनों को पूछताछ के लिए पीएमएलए यानि मनी लांड्रिग एक्ट के तहत समन जारी किया गया है.

ईडी ने मोईन कुरैशी को भी समन जारी किया है ईडी ने मोईन कुरैशी को भी समन जारी किया है
परवेज़ सागर/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

ईडी ने चर्चित मीट व्यवसाई मोईन कुरैशी समेत उनकी पत्नी और बेटी को पूछताछ के लिए तलब किया है. तीनों को पूछताछ के लिए पीएमएलए यानि मनी लांड्रिग एक्ट के तहत समन जारी किया गया है.

ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक मीट व्यवसाई मोईन कुरैशी , उनकी पत्नी और बेटी को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दरअसल मुईन की पत्नी और बेटी ने विदेशों में करोड़ों रुपये की खरीददारी की थी. जिसका भुगतान विभिन्न कंपनियो के जरिए हुआ था.

Advertisement

ईडी इस खरीदारी के लिए भुगतान के तौर पर दिए गए पैसे का स्रोत जानना चाहता है. ईडी की टीम मोईन के मोबाइल संदेशो को लेकर भी पूछताछ कर सकती है. मोईन को भेजे एक संदेश में सीबीआई के एक पूर्व निदेशक ने लंदन से मोइन की पत्नी को सामान लाने के लिए कहा था.

गौरतलब है कि मोईन कुरैशी फिलहाल देश के बाहर गए हुए हैं. ईडी के लुक आऊट नोटिस के बावजूद वह देश के बाहर चले गए थे. हालांकि इससे पहले उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. लेकिन बाद में उन्हें जाने की इजाजत मिल गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement