Advertisement

मंत्री का बयान, बंगलुरु छेड़छाड़ मामले को हद से ज्यादा दिया गया तूल

नये साल के मौके पर बंगलुरु में लड़कियों के साथ हुए छेड़छाड़ मामले को लेकर कर्नाटक सरकार के मंत्री का मानना है कि इस मामले को कुछ ज्यादा ही तुल दिया गया.

 ऊर्जा मंत्री डीके शिवाकुमार ऊर्जा मंत्री डीके शिवाकुमार
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

नये साल के मौके पर बंगलुरु में लड़कियों के साथ हुए छेड़छाड़ मामले को लेकर कर्नाटक सरकार के मंत्री का मानना है कि इस मामले को कुछ ज्यादा ही तुल दिया गया. ऊर्जा मंत्री डीके शिवाकुमार का कहना है कि देश के दूसरे हिस्सों की तुलना में बंगलुरु समेत पूरे कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति है.

मंत्री ने 31 दिसंबर की रात को बंगलुरु में लड़कियों के साथ हुए छेड़छाड़ मामले को लेकर विपक्ष पर राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी इस मामले को बढ़ा-चढ़ा का परोसने का आरोप लगाया.

Advertisement

कर्नाटक के मंत्री का कहना है कि 27 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच देश के दूसरे हिस्सों में महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हुए. लेकिन उसकी चर्चा एक बार भी नहीं हो रही है. जबकि बंगलुरु मामले को जोर-शोर से उछाला जा रहा है और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

हालांकि मंत्री ने माना कि बंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान जो कुछ हुआ वो बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि दोषियों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा और मामले की जांच पुलिस गहराई से कर रही है. पुलिस आरोपियों की लगातार गिरफ्तार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement