Advertisement

पंकजा मुंडे की मीडिया को सलाह, 'रेप' की खबरों को दें कम तवज्जो

महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे का कहना है कि मीडिया को महिलाओं के खिलाफ अपराध को अत्यधिक कवरेज नहीं देना चाहिए क्योंकि यह आपराधिक मनोवृत्ति वाले लोगों में कुछ नया करने की ऊर्जा और आनंद का संचार करता है.

महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे (फाइल फोटो) महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे का कहना है कि मीडिया को महिलाओं के खिलाफ अपराध को अत्यधिक कवरेज नहीं देना चाहिए क्योंकि यह आपराधिक मनोवृत्ति वाले लोगों में कुछ नया करने की ऊर्जा और आनंद का संचार करता है.

मीडिया को समझना होगा
मुंडे ने कहा कि मीडिया को उन खबरों को समझना चाहिए जो अपराधियों का महिमामंडन करती हैं और उन्हें हीरो की तरह महसूस कराती है. मुंडे ने कहा, ‘कितने समय तक हम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं जब समाज में आपराधिक मनोवृत्ति बढ़ रही है. महिलाओं की समूची स्थिति जैसी देखी जा रही है वो बद से बदतर होती जा रही है. छोटी-छोटी लड़कियां और यहां तक कि लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं.’

Advertisement

ऐसी खबरों को ना दें ज्यादा तवज्जो
हाल की एक घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में एक पिता के अपनी ही बेटी से बलात्कार करने की शर्मनाक घटना सामने आई है. उन्होंने कहा, ‘जब एक पिता ही ऐसा कर सकता है तो उससे बुरा और क्या हो सकता है. मेरा मानना है कि इस तरह की खबरों को अत्यधिक कवरेज नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि यह उन लोगों में हीरो का भाव भरता है जो पहले से ही आपराधिक मनोवृत्ति के हैं. यह उन्हें कुछ नया करने की ऊर्जा और सुख देता है और वे इस तरह का अपराध करते हैं.’ मुंडे ने कहा कि समाचार को रिपोर्ट करने से पहले कुछ मामलों की संवेदनशीलता का खयाल रखा जाना चाहिए.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement