Advertisement

MediaTek ने गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए भारत में लॉन्च किए दो चिपसेट

भारत में ई गेमिंग तेजी से बढ़ रहा है और इसलिए MediaTek ने गेमिंग बेस्ड दो नए प्रोसेसर लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि इन प्रोसेसर की वजह से गेमिंग शानदार होगी. 

MediaTek MediaTek
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

ताइवान की चिपमेकर कंपनी MediaTek ने दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया. इस दौरान कंपनी ने Helio G सीरीज के नए चिपसेट्स लॉन्च किए हैं. इनमें Helio G90 और G90 T शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने HyperEngine Game Technology भी लॉन्च की है जो स्मार्टफोन में गेमिंग एक्स्पीरिएंस को बेहतर करेगा.

ये दोनों नए चिपसेट्स Helio G90 और Helio G90 T - - खास तौर पर गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए डिजाइन किए गए हैं.  कंपनी ने दावा किया है कि इस चिपसेट वाले स्मार्टफोन में फास्ट और स्मूद गेमिंग होगी. MediaTek ने लॉन्च के दौरान कहा है कि जिन स्मार्टफोन में MediaTek Helio G90 सीरीज के साथ MediaTek Hper Engine Technology  दिया जाएगा उनमें बेस्ट गेमिंग एक्स्पीरिएंस मिलेगा.

Advertisement

MediaTek Helio G90 सीरीज ऑक्टाकोर चिपसेट में Arm Cortex – A76 और Cortex A55 दिए जाएंगे. कंपनी के मुताबिक Helio G90 सीरीज चिपसेट की वजह से स्मार्टफोन में सुपर फास्ट रेस्पॉन्सिव डिस्प्ले यूज कर पाएंगे और स्मूद गेम प्ले के लिए लैग भी कम से कम मिलेंगे.

    

MediaTek Helio G90 सीरीज की खास बातें

Networking Engine –  स्मार्टफोन और सेल्यूलर नेटवर्क के बीच के कनेक्शन को ऑप्टिमाइज करता है. अगर वाईफाई सिग्नल में कुछ कमी आती है तो ये WiFi और LTE को ट्रिगर करता है. कंपनी ने दावा किया है कि अपने राइवल से 50% तक फास्ट है.

Dual WiFi  Connection – इसके तहत सिंगल स्मार्टफोन एंटेना को दो वाईफाई के बैंड्स 2.4GHz या 5GHz से कनेक्ट करता है. इससे कनेक्टिविटी बेहतर होती है और गेम जिटर को कम किया जा सकता है.

Advertisement

Call & Data concurrency -  कॉल रीसिव होने पर डेटा कनेक्शन ड्रॉप नहीं होगा. यानी कॉल के दौरान गेमिंग को दिक्कत नहीं आएगी.

इन सब फीचर के अलावा रैपिड रेस्पॉन्स इंजन, रीसोर्स मैनेजमेंट इंजन और पिक्चर क्वॉलिटी इंजन दिए गए हैं. ये इस प्रॉसेसर को गेमिंग के लिए बेहतरीन बनाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement