Advertisement

मेडिकल कॉलेज के डीन की होटल में मौत, व्यापम कनेक्शन तो नहीं?

व्यापम घोटाले में एसटीएफ की मदद कर रहे मध्य प्रदेश के डीन डॉ. अरुण शर्मा की दिल्‍ली के होटल में लाश मिली. रविवार सुबह होटल के स्‍टाफ ने उन्‍हें अपने कमरे में मृत पाया.

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरुण शर्मा नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरुण शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

व्यापम घोटाले में एसटीएफ की मदद कर रहे मध्य प्रदेश के डीन डॉ. अरुण शर्मा की दिल्‍ली के होटल में लाश मिली. रविवार सुबह होटल के स्‍टाफ ने उन्‍हें अपने कमरे में मृत पाया.

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती घोटाले में डॉ. अरुण शर्मा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद कर रहे थे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में हुए फर्जी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के दस्तावेज उपलब्ध कराए थे.

Advertisement

64 साल के डॉ. शर्मा जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन थे और एमसीआई इंस्‍पेक्‍शन के लिए अगरतला मेडिकल कॉलेज जा रहे थे. इस दौरान वे दिल्‍ली के उत्‍पल होटल में ठहरे थे. उन्‍हें रविवार सुबह की फ्लाइट से अगरतला जाना था.

होटल कर्मचारी सुबह जब उन्‍हें जगाने के लिए पहुंचे तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद दरवाजा दूसरी चाभी से खोला गया, जहां कमरे में डॉ. शर्मा मृत पाए गए.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके बेड के पास शराब और कुछ दवाइयां मिली थीं. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम रविवार को किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement