Advertisement

पिता के डर से मीना कुमारी ने 2 घंटे में किया था निकाह, नहीं चला रिश्ता

एक्ट्रेस मीना कुमारी ने 7 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. फिल्ममेकर कमाल अमरोही उनकी एक्टिंग से इंप्रेस थे. वे उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे.

मीना कुमारी संग कमाल अमरोही मीना कुमारी संग कमाल अमरोही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

मीना कुमारी को बॉलीवुड इंडस्ट्री की ट्रेजडी क्वीन माना जाता है. एक्ट्रेस को पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. उनका जन्म 1 अगस्त 1933 को हुआ था. बेहद छोटी उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. फिल्मों में उन्होंने जो किरदार निभाए उन्हें अपनी संजीदगी से सदा के लिए अमर कर दिया. मगर निजी जीवन में उन्हें निराशा हाथ लगी. इसकी शुरुआत मगर इतनी निराशाजनक नहीं थी.

Advertisement

एक्ट्रेस मीना कुमारी ने 7 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. फिल्ममेकर कमाल अमरोही उनकी एक्टिंग से इंप्रेस थे. वे उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. लेकिन जब मीना को उनके स्वभाव के बारे में पता चला, उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. मगर पिता के दबाव की वजह से मीना कुमारी को इस फिल्म में काम करना पड़ा.

सुशांत केस में रिया ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो पोस्ट कर कहा- न्याय व्यवस्था पर भरोसा, सत्यमेव जयते

ये फिल्म तो नहीं बन सकी मगर इसी बीच कमाल अमरोही, मीना कुमारी के और करीब आ गए. मीना कुमारी ने भी उनके प्यार को स्वीकार कर लिया, लेकिन वे कमाल से शादी नहीं कर सकती थीं. क्योंकि कमाल पहले से शादीशुदा थे.

बाद में जब दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई तो उन्हें बिना शादी किए रहा नहीं गया. मीना के पिता इस शादी के खिलाफ थे. लेकिन कमाल के दोस्त ने मीना को यह कहकर राजी कर लिया कि वे निकाह कर लें और सही वक्‍त देखकर अब्‍बा-अम्‍मी को भी मना लें. 14 फरवरी, 1952 को दोनों का निकाह हो गया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल रिया के वीडियो का क्या है सच, खुद एक्ट्रेस ने बताया

अब कमाल और मीना के निकाह की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. मात्र दो घंटे में दोनों का निकाह हो गया था. दरअसल, जिस क्लीनिक में मीना की फिजियोथेरेपी चल रही थी, वहां पिता अली बख्‍श रोज मीना को रात आठ बजे उनकी बहन मधु के साथ छोड़ देते थे और दस बजे लेने पहुंच जाते थे. इसी दो घंटे के बीच में मीना ने कमाल अमरोही संग शादी कर ली. मगर दोनों का ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. अपनी अनसक्सेसफुल मैरिज लाइफ की वजह से मीना कुमारी काफी ड्रिंक करने लग गई थीं. इस वजह से उनका स्वास्थ बिगड़ता चला गया.

मेरे अपने-पाकीजा जैसी फिल्मों में किया काम

परिणीता, दो बीघा जमीन, साहेब बीवी और गुलाम, चित्रलेखा, फूल और पत्थर, मेरे अपने और पाकीजा जैसी फिल्मों में काम करने वाली मीना कुमारी का 31 मार्च, 1972 को 38 साल की उम्र में निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement