Advertisement

मीरा और शाहिद कपूर की जोड़ी जगा देगी आपका अरेंज्ड मैरिज में विश्वास...

अगर आपको ये लगता है कि अरेंज्ड मैरिज में कपल खुश नहीं रहते या उनकी केमिस्ट्री मैच नहीं करती तो आपकी यह धारणा मीरा और शाहिद कपूर को देखकर बदल जाएगी. कैसे, आप भी जानिये...

Shahid Kapoor and Meera Rajput Shahid Kapoor and Meera Rajput
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

अरेंज्ड मैरिज को लेकर खासतौर से युवाओं के मन में यह धारणा बैठी हुई है कि ऐसी शादियां खुशहाल नहीं हो सकतीं. शुरू के कुछ साल तो एक दूसरे को समझने में ही निकल जाते हैं और आगे के कुछ साल एक दूसरे की कमियां गिनाते हुए.

शादी से पहले शाहिद कपूर भी कुछ ऐसा ही सोचते थे. पर मीरा से अरेंज्ड मैरिज करने के बाद शाहिद की शादी को लेकर यह सोच बदल गई है. हाल ही में 'कॉफी विद करण' पर पहुंचे शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा ने अरेंज्ड मैरिज के बारे में कई पॉजिटिव बातें बताईं. अच्छी बात ये थी कि दोनों एक साथ बेहद कंफर्टेबल लग रहे थे.

Advertisement

बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी अरेंज्ड मैरिज है. इससे पहले शाहिद का नाम बॉलीवुड की कई हीरोईनों से जुड़ चुका है. पर शादी के बाद शाहिद न केवल एक अच्छे पति साबित हुए हैं, बल्क‍ि वो एक अच्छे पिता बनने की भी कोशिश कर रहे हैं.

बहरहाल शाहिद और मीरा की शादी, अरेंज्ड मैरिज में आपका भी विश्वास जगा देगी, जानिये कैसे...

बेहतरीन केमि‍स्ट्री :
शादी को कामयाब बनाने के लिए केमिस्ट्री का मैच करना सबसे अहम है. यह शाहिद और मीरा की जोड़ी में खूब दिखती है. करण जौहर के शो में हमने शाहिद और मीरा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी देख ली. दोनों जिस तरह खुलकर बात कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वे एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझ चुके हैं.

एक-दूसरे की केयर :
शो के दौरान मीरा राजपूत ने यह बात मानी कि शाहिद उनका बहुत ख्याल रखते हैं और इसलिए उनका रिश्ता और भी खास हो जाता है.

Advertisement

विश्वास की डोर :
रिश्ता प्यार का हो या बंधन का, विश्वास जरूरी है. शाहिद और मीरा को देखकर ऐसा ही लगा कि दोनों को एक दूसरे पर अटूट विश्वास है. मीरा और शाहिद का मानना है कि किसी भी हाल में एक दूसरे पर विश्वास नहीं टूटना चाहिए. शो पर मीरा ने यह भी माना कि उनकी शादी के टूटने की वजह भी विश्वास का टूटना ही हो सकती है.

प्यारी-सी दोस्ती :
आमतौर पर माना जाता है कि अरेंज्ड मैरिज में जोड़ों के बीच दोस्ती वाली बात नहीं होती. पर शाहिद और मीरा को देखकर ये बात भी झूठी लगती है. दोनों एक दूसरे के साथ बिल्कुल दोस्त की तरह हैं और अपने एक्स के बारे में भी एक दूसरे की मौजूदगी में खुलकर बात करते हैं.

ससुराल वालों के साथ ताल-मेल :
'कॉफी विद करण' में मीरा ने कहा कि ससुराल के लोग उसे बहुत प्यार करते हैं और वो हर बात में दखल नहीं देते. इसकी वजह से रिश्ते उलझते नहीं और न ही बोझिल लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement