Advertisement

मेरठ: अवैध कॉम्प्लेक्स ढहाने के दौरान हादसा, 4 की मौत, अधिकारी मौके से भागे

मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची हैं. रेस्क्यू के लिए नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम पहुंची है. डीएम भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं. मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है.

एनडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया एनडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया
प्रियंका झा/अनूप श्रीवास्तव
  • मेरठ,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:11 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अवैध कॉम्प्लेक्स ढहाने के दौरान मलबे में कई लोग दब गए. मलबे के नीचे दबकर अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों के दबे होने की खबर सुन कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी मौके से भाग गए हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है.

इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर है. आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार शख्स कैंटोनमेंट में चीफ एग्जक्यूटिव इंजीनियर है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया है. वे सब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

घटना मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची हैं . रेस्क्यू के लिए नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम पहुंची है. डीएम भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं. मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है.

कॉम्पलेक्स में लोगों को हटाए बिना ही अतिक्रमण हटाया गया. खबरों की माने तो लोग कॉम्पलेक्स से सामान निकाल ही रहे थे कि अतिक्रमण को ढहा दिया गया. फिलहाल पांच लोगों को मलबे से निकाला गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement