Advertisement

मेरठ के डॉक्टरों ने की पहली सफल आयुर्वेदिक सर्जरी

मेरठ के डॉक्टरों ने दुनिया की पहली सफल आयुर्वेदिक सर्जरी करने का दावा किया है. डॉक्टरों का दावा है कि उन्होंने एक 83 वर्ष के शख्स की सफल आयुर्वेदिक सर्जरी की है.

मेरठ के डॉक्टरों का कारनामा मेरठ के डॉक्टरों का कारनामा
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

मेरठ के डॉक्टरों ने दुनिया की पहली सफल आयुर्वेदिक सर्जरी करने का दावा किया है. डॉक्टरों का दावा है कि उन्होंने एक 83 वर्ष के शख्स की सफल आयुर्वेदिक सर्जरी की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, ये सर्जरी चिकित्सा जगत में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी और एक बेहतर विकल्प भी मिलेगा. इसके साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा को भी काफी प्रोत्साहन मिलेगा.

Advertisement

आखिर आयुर्वेदिक सर्जरी का मतलब क्या है?
सर्जरी चाहे जो भी हो लेकिन सर्जरी से पहले और बाद में एंटी-बायोटिक्स का डोज दिया जाता है. लेकिन इस सर्जरी में किसी भी तरह के एंटी-बायोटिक का इस्तेमाल नहीं किया गया. ओजस्वी शर्मा नाम के इस शख्स की 240 ग्राम के प्रोस्टेट को बिना किसी एंटी-बायोटिक डोज के सर्जरी करके बाहर निकाल लिया गया.

एंटी-बायोटिक डोज के स्थान पर डॉक्टरों ने आयुर्वेदिक हर्ब्स जैसे आंवला, हल्दी, सहजन अौर गुग्गुल का इस्तेमाल किया. आनंद हॉस्प‍िटल के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुभाष यादव के अनुसार, मरीज को एंटी-बायोटिक्स से एलर्जी थी और इस स्थि‍ति को देखते हुए डॉक्टरों के पैनल ने आयुर्वेदिक औषधियों को इस्तेमाल करने का फैसला लिया.

ये वाकई एक अनूठा फैसला था लेकिन खास बात ये रही कि यह सफल भी रहा. ये ऑपरेशन 1 मार्च को किया गया था. मरीज पर आयुर्वेदिक औषधियों के प्रभाव को देखने के लिए उन्हें अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था और अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement