Advertisement

झूठा निकला मेरठ का लव जिहाद मामला, पीड़िता ने बदला बयान, 'अपनी मर्जी से छोड़ा था घर'

मेरठ के खरखौदा कांड की धर्मांतरण और रेप पीड़िता अपने बयान से पलट गई है. पीड़िता ने रविवार को घर से थाने पहुंचकर अपने परिवार पर ही जान से खतरा होने का आरोप लगाया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:52 AM IST

मेरठ के खरखौदा कांड की धर्मांतरण और रेप पीड़िता अपने बयान से पलट गई है. पीड़िता ने रविवार को घर से थाने पहुंचकर अपने परिवार पर ही जान से खतरा होने का आरोप लगाया.

सिटी मजिस्ट्रेट को दिए बयान में पीड़िता ने केस के आरोपी कलीम के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात स्वीकार की. घर जाने से इंकार करने पर पीड़िता को नारी निकेतन भेज दिया गया. सूत्रों के मुताबिक थाने आने से पहले युवती कलीम के घर गई थी और वहां से कलीम का एक परिजन उसे लेकर महिला थाने पहुंचा.

Advertisement

खरखौदा थाना क्षेत्र की निवासी युवती से अगस्त महीने में सामूहिक रेप व धर्मांतरण का मामला सामने आया था. पीड़िता के बयान और पुलिस की जांच के आधार पर कुल दस आरोपियों को जेल भेजा गया. इसमें कलीम पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.

रविवार तड़के चार बजे युवती अचानक घर से लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला तो पिता ने खरखौदा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी. पुलिस तलाश में लगी ही थी, तभी पता चला कि वह महिला थाने में है. महिला एसओ अलका सिंह ने युवती से पूछताछ की. उसने परिवार से जान को खतरा बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement