Advertisement

'सिया के राम' के 'हनुमान' दानिश अख्तर असल जिंदगी में हैं हनुमान के बड़े भक्त

स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'सिया के राम' में हनुमान की भूमिका निभा रहे दानिश अख्तर असल जिंदगी में भी भगवान श्रीराम और हनुमान के बहुत बड़े भक्त हैं.

दानिश अख्तर दानिश अख्तर
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

बिहार के सिवान जिले के एक साधारण परिवार में जन्मे और द ग्रेट खली इंस्टीट्यूट के रेसलर दानिश अख्तर का शरीर स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'सिया के राम' के निर्माता-निर्देशक निखिल सिंहा को इतना फिट लगा कि उन्हें हनुमान की भूमिका में ले लिया.

श्रीराम और हनुमान के आर्शीवाद से मिला यह रोल
हनुमान भक्त दानिश मानते है कि भगवान श्रीराम और हनुमान के आर्शीवाद से ही उन्हें यह किरदार निभाने का मौका मिला है. मुस्लिम परिवार के दानिश हनुमान और भगवान राम से इतने प्रभावित हैं कि किसी से मिलने के बाद न केवल उनका सम्मान 'जय श्री राम' कह कर करते हैं बल्कि हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं. उन्हें हनुमान चालीसा भी अब याद हो गया है.

Advertisement

हमेशा से हनुमान के भक्त रहे हैं दानिश
सिवान से हैदराबाद रवाना होने के लिए पटना पहुंचे दानिश ने एक मुलाकात में बताया, 'मैं शुरुआत से ही हनुमान का भक्त रहा हूं. हनुमान और भगवान श्री राम के आर्शीवाद की वजह से ही मुझे यह किरदार मिला. मैं नॉनवेज भी नहीं खाता. जीवन में हनुमान की भूमिका निभाना मेरे लिए अहम है.'

'वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट' में चुने गए थे दानिश
दानिश ने कहा उन्हें 'वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट' के लिए चुना गया था, लेकिन वीजा की दिक्कतों के कारण शामिल नहीं हो पाए. उनका कहना है कि अब अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वे रेसलिंग के रिंग में अपनी ताकत जरूर दिखाएंगे.

'धर्म से पहले सभी लोग इंसान'
मुस्लिम होने के चलते हनुमान की भूमिका से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे हनुमान की भूमिका करने में कोई दिक्कत नहीं है. धर्म से पहले सभी लोग इंसान हैं. जिस धर्म में मानवता और इंसानियत नहीं हो वह धर्म हो ही नहीं सकता. नफरत की बात कोई भी धर्म नहीं सिखाता.'

Advertisement

बिहार में रेसलिंग और एक्टिंग का स्कोप नहीं
उन्होंने बताया कि बिहार में इंजीनियर और डॉक्टर बनने वाले छात्रों का परिवार और समाज भी समर्थन करता है लेकिन रेसलर और एक्टिंग के क्षेत्र में जाने या कुछ अलग करने के लिए सहयोग नहीं मिलता. उन्होंने कहा, 'शुरुआत से ही मुझे कुछ अलग करने की तमन्ना थी और आज श्री राम ने उनकी सुन ली.'

पांच लीटर दूध पीते हैं हनुमान
रेसलर दानिश अख्तर सुबह सात बजे सोकर उठते हैं. उनके दिन की शुरुआत फ्रूट सैलेड से होती है. वह हर रोज पांच लीटर दूध, करीब 500 ग्राम घी, 500 ग्राम ड्राई फ्रूट्स खाते हैं. दोपहर के खाने में दानिश को दाल चावल, पनीर और ग्रीन सलाद पसंद है.

10 किलो वजन घटाना चाहते हैं दानिश
उन्होंने कहा कि वह अपने वजन को 10 किलोग्राम कम करना चाह रहे हैं. सिवान के रहने वाले दानिश का बचपन नवाबों के शहर लखनऊ में बीता है. उन्होंने लखनऊ में आठवीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई सिवान से की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement