Advertisement

दादा जगदीप को मिस कर रहे मीजान जाफरी, शेयर की थ्रोबैक फोटो

मीजान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने दादा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. तस्वीर में जगदीप ने नन्हे मीजान को अपनी गोद में उठाया हुआ है और मीजान अपने दादा जगदीप के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं.

जगदीप और मीजान जगदीप और मीजान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

बॉलीवुड ने हाल ही में अपना एक और दिग्गज नगीना खो दिया. सीनियर कलाकार जगदीप ने बुधवार को बढ़ती उम्र के चलते होने वाली दिक्कतों के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया. जगदीप के यूं चले जाने पर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. कोरोना काल में तमाम कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए ही जगदीप को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

हालांकि मीजान जाफरी अपने दादा के जाने को स्वीकार कर नहीं कर पा रहे हैं. जावेद अपने दादा के इस दुनिया से चले जाने को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने दादा को याद किया है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

मीजान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने दादा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. तस्वीर में जगदीप ने नन्हे मीजान को अपनी गोद में उठाया हुआ है और मीजान अपने दादा जगदीप के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं. मीजान ने तस्वीर के कैप्शन में एक दिल और उदासी वाला इमोजी बनाया है.

11 सालों बाद फिर दिखेगा सुशांत-अंकिता का पवित्र रिश्ता, यहां देख सकेंगे

Advertisement

नागिन 4 के शूट में बिजी रश्मि देसाई, लेकिन सता रहा है इस बात का डर

व्हीलचेयर पर बैठकर लेने पहुंचे थे आखिरी अवॉर्ड

2019 में जगदीप को IIFA अवॉर्ड्स में विशेष सम्मान दिया गया था. जगदीप को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जगदीप को आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा का अवॉर्ड डायरेक्टर रमेश सिप्पी और एक्टर रणवीर सिंह ने दिया था. तब जगदीप आईफा के मंच पर व्हीलचेयर में बैठकर अवॉर्ड लेने पहुंचे थे. IIFA में सभी एक्टर्स ने मिलकर जगदीप को ट्रिब्यूट दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement