Advertisement

अमिताभ बच्चन की नात‍िन नव्या संग द‍िखे मिजान जाफरी ने क्यों छ‍िपाया चेहरा, बताई असल वजह

अमिताभ बच्चन की नात‍िन नव्या नवेली नंदा और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को लेकर लंबे वक्त से ये चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन सारी अटकलों को बीते द‍िनों म‍िजान जाफरी ने फुलस्टॉप लगाते हुए कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं, हम बस अच्छे दोस्त हैं.

मिजान जाफरी संग नव्या नवेली नंदा मिजान जाफरी संग नव्या नवेली नंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

अमिताभ बच्चन की नात‍िन नव्या नवेली नंदा और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को लेकर लंबे वक्त से ये चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन सारी अटकलों को बीते द‍िनों म‍िजान जाफरी ने फुलस्टॉप लगाते हुए कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं, हम बस अच्छे दोस्त हैं.

इन द‍िनों मिजान जाफरी बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं. अपनी फिल्म मलाल के प्रमोशन के दौरान मिजान ने नव्या नवेली नंदा संग वायरल हुई एक तस्वीर के बारे में भी खुलकर बातचीत की. दरअसल, एक तस्वीर बीते द‍िनों वायरल हुई थी, जिसमें नव्या मिजान संग कार में बैठी नजर आईं. लेकिन जैसे ही कैमरामैन ने उनकी तस्वीर लेनी चाही तो मिजान ने अपना चेहरा टीशर्ट से छ‍िपा ल‍िया था. इस तस्वीर के बारे में जब मिजान से पूछा गया तो उन्होंने बताया, ''हां मैंने ऐसा किया क्योंकि तब मैं नजर में नहीं आना चाहता था''

Advertisement

मिजान ने बताया, ''वो तस्वीर तब की है जब हम न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे थे. उस दौरान फिल्म देखने के ल‍िए जाते हुए तस्वीर को खींचा गया था. मैंने चेहरे को कवर कर लिया था क्योंकि मैं सोशल मीड‍िया पर एक्पोजर नहीं चाहता था. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को न्यूज में नहीं लाना चाहता था. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया का यूज चुन‍िंदा चीजों के लिए होना चाह‍िए.''

मिजान ने कहा, "हम दोनों का फ्रेंड सर्कल एक ही है. वो मेरी बहन की बहुत अच्छी दोस्त है. मेरी भी बहुत अच्छी दोस्त है. लेकिन हम किसी र‍िलेशन में नहीं हैं."

मिजान जाफरी इन द‍िनों फिल्मों में एंट्री को तैयार हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से वे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल नजर आएंगी. इस लव स्टोरी को मंगेश हडवाले ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 5 जुलाई को र‍िलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement