Advertisement

राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का मेगा रिहर्सल आज, 12 हजार लोग होंगे शामिल

राजपथ पर योग दिवस की भव्य तैयारियां की गई हैं. योग दिवस के मेगा रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया है. रविवार शाम 5 बजे से राजपथ गाड़ियों के लिए बंद रहेगा.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का मेगा रिहर्सल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का मेगा रिहर्सल
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का मेगा रिहर्सल किया जा रहा है. इसमें 12 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. जिनमें कई स्कूलों के छात्र, एनसीसी कैडेट्स भी शामिल होंगे.

राजपथ पर योग दिवस की भव्य तैयारियां की गई हैं. रविवार शाम होने वाले मेगा रिहर्सल के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया है. रविवार शाम 5 बजे से राजपथ गाड़ियों के लिए बंद रहेगा.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने राजपथ तक जाने वाले तमाम रास्ते आम लोगों के लिए बंद कर दिए हैं. 21 जून तक राजपथ से जुड़े रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

एनडीएमसी के सचिव चंचल यादव ने बताया कि 'योग दिवस कनॉट प्लेस, लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और इससे लगी सड़कों पर मनाया जाएगा. इसमें करीब 10,000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.'

बुर्ज खलिफा में योग पाठशाला
विश्व योग दिवस 21 जून से पहले दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलिफा में बाबा रामदेव की योग पाठशाला लगी. इसमे सैकड़ों लोग शामिल हुए. बाबा रामदेव ने योग को धर्म से न जोड़ने की अपील की.

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयोजित मिनी मैराथन के समारोह में कहा कि योग से केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ही बढ़ावा नहीं मिलता बल्कि शांति और सौहार्द से समाज का भी भला होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement