Advertisement

नए सीरियल काटेलाल एंड संस में नजर आएंगी मेघा चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने बताया

आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मेघा चक्रवर्ती ने बताया की उन्होंने इस सीरियल का ऑडिशन लॉकडाउन के दौरान दिया था, जब वो अपने घर कोलकाता में थीं.

मेघा चक्रवर्ती मेघा चक्रवर्ती
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल कृष्णा चली लंदन में कृष्णा का किरदार निभाने वाली मेघा चक्रवर्ती बहुत जल्द कॉमेडी करते हुए नजर आने वाली हैं. खबरों के मुताबिक सोनी सब पर बहुत जल्द एक नया सीरियल आने वाला है जिसका नाम है 'काटेलाल एंड संस'. इस सीरियल में मेघा चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. सीरियल की कहानी दो जुड़वां बहनों की है, जिसमें एक बहन का किरदार निभाएंगी मेघा चक्रवर्ती और दूसरी बहन का किरदार निभाएंगी जिया शंकर, जो इससे पहले &टीवी के सीरियल 'मेरी हानिकारक बीवी" में नजर आ चुकी है.

Advertisement

कॉमेडी करने जा रही हैं मेघा चक्रवर्ती

यह सीरियल प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह के प्रोडक्शन हाउस कंटीलो द्वारा निर्मित होगा. सोनी सब पर इस सीरियल टीजर भी रिलीज हो चुका है. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मेघा चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने इस सीरियल का ऑडिशन लॉकडाउन के दौरान दिया था, जब वो अपने घर कोलकाता में थीं. हालांकि अब तक उन्हें प्रोडक्शन की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है.

मेघा ने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि मैं बहुत जल्द अपने फैंस को ये अच्छी खबर दे पाऊं. मेरे फैंस भी मुझसे पूछ रहे हैं कि आप अपने नए प्रोजेक्ट को कब अनाउंस करेंगे. अभी अगर मैं कुछ बताऊं जो पूरी तरह से कन्फर्म ही नहीं है तो वो मेरे फैंस और दर्शकों को धोखे में रखने वाली बात होगी. सच बताऊं तो क्या बातें चल रही है, किस हद तक ये खबरें सही हैं मैं भी नहीं बता सकती क्योंकि मुझे खुद कन्फर्म नहीं है. मैंने काफी पहले इंटरव्यूज में भी कहा था कि मुझे कॉमेडी सीरियल करने का बहुत मन है क्योंकि मैं अपने टिक टॉक वीडियोज में तो बहुत कॉमेडी करती रहती थी. अगर मुझे किसी शो में कॉमेडी करने का मौका मिल जाए तो सच में मुझे बहुत अच्छा लगेगा. उम्मीद करती हूं जो खबरें फैल चुकी हैं वो जल्दी-जल्दी सच हो जाए और मैं खुद सबको सामने आकर बता पाऊं."

Advertisement

इस सीरियल के ऑडिशन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,"मुझे बताया गया था दो लड़कयों का कैरेक्टर है. दो बहनों की स्टोरी है, हरियाणवी टोन, तो उस समय मैंने दोनों का ही ऑडिशन दिया था. अचानक हरियाणवी टोन को पिक करके ऑडिशन देना बहुत मुश्किल होता है. ऑडिशन तो मैंने दे दिया और उसी समय बजट को लेकर भी थोड़ी बहुत बात हुई थी, लेकिन उसके बाद कोई कॉल नहीं आया. फिर लंबा गैप हो गया, मैं मुंबई आ गई और दूसरे सीरियल्स के लिए ऑडिशंस देने लगी. फिर मुझे दूसरी बार कॉल आया की उसमें से किसी एक पर्टिकुलर कैरेक्टर का अलग से ऑडिशन चाहिए. उन्होंने मुझे उस किरदार के बारे में डिटेल में बताया कि क्या-क्या करना है, तो उस पर्टिकुलर कैरेक्टर के लिए मैंने दोबारा ऑडिशन दिया. लेकिन अभी तक उसका कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है मेरे पास पर उसकी न्यूज़ ज़रूर आ गई. अब मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि मैं खुश होऊं या ना होऊं, बस डरी हुई हूं."

कैसा होगा मेघा चक्रवर्ती का किरदार?

साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "पहले ऑडिशन में तो उन्होंने मुझे किसी का वॉइस रिकॉर्ड करके भेजा जो उस टोन में था क्योंकि बिना उस हरियाणवी टोन के ऑडिशन दो तो मजा नहीं आता. फिर जब दोबारा ऑडिशन दिया तो उन्होंने मुझे बताया कि जो सब टीवी के सीरियल एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला का था वैसा टोन रखना है. उनको वो गर्ली टाइप नहीं चाहिए वो ठेठ हरियाणवीं और दबंग टाइप बात करने वाली होनी चाहिए. दंगल फिल्म में देख लो, लड़की होने के बावजूद उनकी जो बॉडी लैंगवेज है, जैसे वो बात करते हैं वो फील चाहिए था. तो तभी ऑडिशन के लिए फिलहाल तो मैंने उतना ही ट्रेनिंग लिया बाकी अगर कन्फर्मेशन आ जाता है तो मैं डायरेक्टर सर को बोलने वाली हूं कि मुझे बहुत क्लासेज लगेंगी."

Advertisement

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत नाजुक, ए आर रहमान संग अन्य सेलेब्स ने मांगी दुआ

स्वतंत्रता दिवस पर विदेश में सुशांत के काम की गूंज, बहन ने रिसीव किया अवॉर्ड

वैसे खबरें तो ये भी आ रही हैं की मेघा चक्रवर्ती नच बलिए 10 में अपने पार्टनर के साथ नजर आएंगी. इस खबर को गलत ठहराते हुए मेघा ने कहा, "ये खबर तो बिलकुल भी सही नहीं है. मैं तो नच बलिए में जाने के लिए बेताब हूं, झलक दिख ला जा हो या नच बलिए हो या कोई सा भी डांस शो हो मुझे बहुत ख़ुशी होगी क्योंकि डांस करना मुझे बहुत पसंद है. पर मैं खुद हैरान हूं कि ये खबर कैसे आई क्योंकि मुझे तो कोई कॉल नहीं आया, इनफैक्ट मैंने तो बिग बॉस वाली खबर भी देखी. कॉल आते और ये खबर आती तो चलता भी लेकिन जब कॉल ही नहीं आया तो ये खबर कैसे सही हो सकती है. हां अब अगर आपके यहां ये पढ़कर किसी डांस शो के लिए मुझे कॉल आ जाए तो सच में मुझे खुशी होगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement