Advertisement

रॉकस्टार राहुलः मेघालय में कांग्रेस की म्यूजिकल नाइट, होगी चुनावी कैंपेन की शुरुआत

सूत्रों के मुताबिक 2 घंटे लंबे इस कार्यक्रम को 'मेघालयः सेलेब्रेट पीस एंड वे ऑफ लाइफ' नाम दिया गया है. इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल)
नंदलाल शर्मा/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय चुनाव के लिए रॉकस्टार की भूमिका अपनाने जा रहे हैं. यह पहली बार है कि कांग्रेस अपना चुनाव प्रचार म्यूजिकल नाइट के जरिए शुरू करने जा रही है. इस कैंपेन की शुरुआत राहुल गांधी खुद करेंगे.  

30 जनवरी को मेघालय कांग्रेस इस कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. शिलॉन्ग में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के तमाम बड़े बैंड्स परफॉर्म करेंगे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक 2 घंटे लंबे इस कार्यक्रम को 'मेघालयः सेलेब्रेट पीस एंड वे ऑफ लाइफ' नाम दिया गया है. इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे.

बता दें कि देश में मेघालय अपने म्यूजिकल बैंड्स के लिए जाना जाता है. इस म्यूजिकल नाइट के लिए कांग्रेस मेघालय के तमाम बड़े म्यूजिकल बैंड्स को परफॉर्म करने के लिए बुला रही है.  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 30 जनवरी से दो दिन के मेघालय दौरे पर जा रहे हैं और इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 60 सदस्यों वाली मेघालय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

शिलॉन्ग से कांग्रेस सांसद विंसेट पाल और मेघालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी 30 जनवरी को शिलॉन्ग पहुंचेंगे. राहुल इस दौरे में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और जैंतिया-गारो हिल्स के लोगों के साथ संवाद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement