Advertisement

बीफ पार्टी की घोषणा करने वाले BJP नेता ने छोड़ी पार्टी

उन्होंने सवाल किया कि अगर हम मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के जश्न को अपनी परंपरा के अनुसार मानते हैं, तो इसमें गलत ही क्या है? इसके अलावा नॉर्थ गारो हिल्स जिले के बीजेपी अध्यक्ष बाचू सी मराक को पार्टी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है.

फोटो स्रोतः फेसबुक फोटो स्रोतः फेसबुक
राम कृष्ण
  • गारो हिल्स,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

गोहत्या और बीफ खाने को लेकर जारी विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से काटने के लिए मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर बैन लगाने का न सिर्फ विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं, बल्कि बीजेपी में भी कोहराम मचा हुआ है. मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीफ पार्टी आयोजित करने की घोषणा करने वाले मेघालय के बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मराक ने पार्टी छोड़ दी है. वेस्ट गारो हिल्स जिले के पूर्व पार्टी अध्यक्ष बर्नार्ड ने कहा, 'बीजेपी हम पर अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही है. लिहाजा मैंने बीजेपी छोड़ दी है.'

Advertisement

उन्होंने सवाल किया कि अगर हम मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के जश्न को अपनी परंपरा के अनुसार मानते हैं, तो इसमें गलत ही क्या है? इसके अलावा नॉर्थ गारो हिल्स जिले के बीजेपी अध्यक्ष बाचू सी मराक को पार्टी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है. बीजेपी के मेघालय प्रभारी नलिन कोहरी ने कहा कि अगर पार्टी की राज्य ईकाई बाचू को नहीं निकालती है, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. दरअसल, मेघालय ईसाई बहुल राज्य है, जहां खासी, गारो और जयंतिया समुदाय के लोगों के बीच बीफ खाना आम बात है.

इससे पहले बर्नार्ड उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि अगर आगामी मेघालय विधानसभा चुनाव में बीजेपी चुनाव जीतती है और सरकार बनाता है, तो सूबे में बीफ की कीमत कम की जाएगी. बर्नार्ड का कहना है कि जून के दूसरे सप्ताह में बीफ पार्टी आयोजित किए जाने की योजना थी, ताकि स्थानीय लोगों में इस आशंका को दूर किया जा सके कि बीजेपी बीफ खाने पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही है. गारो हिल्स में तेजी से अपनी पैठ बना रही बीजेपी को बर्नार्ड ने पार्टी छोड़कर करारा झटाका दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement